एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी, प्रयागराज कार्यालय ने रविवार (10 नवंबर 2024) को डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (UP DElEd) 2023 के विभिन्न पाठ्यक्रमों के पहले और तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह बीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

अगस्त 2023 में हुई थी परीक्षा

बता दें कि UP DElEd की सेमेस्टर परीक्षाएं 8 से 14 अगस्त 2023 को आयोजित हुई थीं। यह एग्जाम पूरे प्रदेश में 543 सेंटर्स पर आयोजित हुई थी। बीटीसी और अन्य डीएलएड बैचों की विभिन्न सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित हो गए हैं। एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 रजिस्ट्रेशन करेन वाले उम्मीदवारों में से सिर्फ 1,274 ही परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 672 ने यह परीक्षा पास कर ली है।

How to Check UP Deled Result 2024?

यूपी डीएलएड का यह रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही ‘D.EL.ED 2023 1st Semester Result’ का लिंक होगा उस पर क्लिक करें। या फिर Session में जाएं और रिजल्ट की कटेगिरी सेलेक्ट करें और go पर क्लिक करें।

उसके बाद रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर रिजल्ट को चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

बता दें कि सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, एलनगंज में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक के दौरान परिणामों को जारी किया गया है। अब यूपी डी.एल.एड. प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परिणाम 2024 डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर उपलब्ध है।