UP DElEd Result Direct Link: डीएलएड परिणाम 2024 के चौथे सेमेस्टर का परिणाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वे अपना रिजल्ट यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकरण के अनुसार, यूपी डीएलएड परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण प्रमाणपत्र सही समय पर ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखन के लिए उम्मीदवार रोल नंबर और लॉगिन क्रेडेंशियल अपने साथ रखें। इसके जरिए वे यूपी डीएलएड बीटीसी परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। यहां स्टेप बाई स्टेप बताया गया है कि आप अपना परिणाम कैसे चेक कर सकते हैं।

यूपी डीएलएड रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://btcexam.in/ पर जाएं
  2. परिणाम सेक्शन देखें और “यूपी डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम 2024” का लिंक पर क्लिक करें
  3. आपको अपना परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा
  4. एक बार विवरण दर्ज करने के बाद अपना परिणाम चेक करें और डाउनलोड करने के लिए “सबमिट” या “डाउनलोड” पर क्लिक करें।
  5. भविष्य की जरूरत के लिए अपने परिणाम का प्रिंटआउट अपने पास रख लें

यूपी डीएलएड परिणाम 2024 से संबंधित अधिक अपडेट और जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

बता दें कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने डीएलएड (बीटीसी)- 2013, 2015 एवं डीएलएड 2018 के पहले, दूसरे सेमेस्टर के रिजल्ट कुछ दिन पहले घोषित किए थे। इस परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों ने अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट btcexam.in पर दखा था। यह परीक्षा अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2020 के में आयोजित की गई थी। बड़ी संख्या में छात्र यूपी D.El.Ed द्वितीय सेमेस्टर परिणाम 2020 की प्रतीक्षा कर रहे थे।

1.68 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में हुए सफल

उत्तर प्रदेश D.El.Ed द्वितीय सेमेस्टर परिणाम के अनुसार, 1.68 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए थे। छात्रों यूपी D.E.Ed परीक्षा के लिए सभी सेमेस्टर की अपनी मार्कशीट डाउनलोड की थी। UP D.El.Ed उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D. EI. Ed) है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है जो 2 साल का है और इसमें चार सेमेस्टर होते हैं। प्राथमिक शिक्षा में अपने करियर को आगे बढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स को कर सकते हैं।