उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 18 सितंबर 2024, बुधवार से शुरू हो जाएगा। जो भी कैंडिडेट इस कोर्स में एडमिशन की चाह रखते हैं वह इस आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करना होगा।
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कब है?
यूपी डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी। कैंडिडेट्स के पास 9 अक्टूबर तक अप्लाई करने का समय है जबकि फीस जमा करने का समय 10 अक्टूबर तक है। बता दें कि दो साल के कोर्स यूपी डीएलएड में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 2.3 लाख से ज़्यादा सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा के लिए कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?
यूपी डीएलएड के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स कम से कम 12वीं पास होने चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्यता रखी गई है।
आवेदन करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें कैंडिडेट्स?
एप्लीकेशन विंडों में करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा, इसलिए फॉर्म को बहुत ध्यान से भरें।
आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद ही आवेदन को पूरा माना जाएगा। बैंक द्वारा भुगतान की पुष्टि करने के बाद, उम्मीदवार अगला चरण पूरा कर सकेंगे और फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकेंगे।
उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
यूपी के बाहर के उम्मीदवार इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।
यूपी डीएलएड 2024 का आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹700 है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹500 है और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है।