यूपी बोर्ड के 10वीं 12वीं की परीक्षाएं मार्च में खत्म  हुई थीं और बोर्ड के नतीजों का सबसे लंबा इंतजार खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी किया गया। इस दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य के शिक्षा मंत्री और यूपीएमएसपी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रिजल्ट 27 जून को आधिकारिक वेबसाइट  upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर जारी किया था। रेड जोन में कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हुई थी, जबकि ऑरेंज जोन में 12 मई से और ग्रीन जोन में 5 मई से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया गया था।

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates:Check your Mark sheet here

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा था कि हम जून के अंत तक परिणाम घोषित करने में सक्षम होंगे। बता दें कि पिछले साल, कक्षा 10वीं की परीक्षा को पास करने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ी थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने वालों में कमी देखने को मिली थी। इस साल, अभी तक बोर्डों के परिणाम पिछले साल से बेहतर रहे हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है यूपी बोर्ड का रिजल्ट भी बेहतर होगा।

UP Board 12th Result 2020 | UP Board 10th Result 2020 । UP Board Class 10th, 12th Result 2020

सालों पुरानी परंपरा टूटने जा रही है। कोरोना काल में इस बार यूपी बोर्ड की सालों पुरानी परंपरा टूटने जा रही है, इस बार यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम एक साथ लखनऊ से जारी किया जाएगा। पुरानी परंपरा तोड़ते हुए इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट प्रयागराज से नहीं, बल्कि राजधानी लखनऊ से जारी होगा।

Live Blog

08:38 (IST)28 Jun 2020
साइंस में 99, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, ये हैं 10वीं की टॉपर रिया जैन के मार्क्स

एक छोटे स्तर के व्यवसायी की बेटी, रिया जैन ने 580 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश, UPMSP कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया। 15 वर्षीय ने विज्ञान में 99, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, हिंदी में 90 और ड्राइंग में 97 अंक हासिल किए।

08:12 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: परिणाम चेक करने के तरीका

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, upresults.nic.inचरण 2: परिणाम लिंक पर क्लिक करेंचरण 3: विवरण भरेंचरण 4: परिणाम दिखाई देगा, प्रिंट आउट लें

07:47 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: 4.48% पास प्रतिशत पर रहा मेरठ जिला

मेरठ जिले ने 12 वीं कक्षा में उच्चतम पास प्रतिशत 74.48 प्रतिशत दर्ज किया। बरेली और प्रयागराज ने क्रमशः 80.79 और 78.06 पास प्रतिशत के साथ दूसरा और तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

07:12 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स

छात्रों की मार्कशीट में विवरण होगा जैसे - छात्र का नाम, स्कूल का नाम, कुल अंक, विषयवार अंक और अन्य विवरण अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में छपे होंगे।

06:53 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: पुनर्मूल्यांकन की फीस कितनी है?

नए नियमों के अनुसार, पुनर्मूल्यांकन के लिए एक विषय के पेपर को दोबारा प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले 100 रुपये के बजाय 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ, यूपी बोर्ड की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया देश में सबसे महंगी है।

06:38 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: ये हैं 12वीं क्लास के टॉप-10 रैंक हालिस करने वाले छात्र

रैंक 1: अनुराग मलिक - 97%रैंक 2: प्रांजल सिंह - 96%रैंक 3: उत्कर्ष शुक्ला - 94.80%रैंक 4: वैभव दिवेदी - 94.40%रैंक 5: आकांक्षा - 94%रैंक 6: गरिमा कौशिक - 93.80%रैंक 7: पूजा मौर्य - 93.60%रैंक 8: अंकुश राठौर - 93.60%रैंक 8: मनु मिश्रा - 93%रैंक 9: केशव - 92.80%रैंक 10 रिधिमा - 92.60%

22:00 (IST)27 Jun 2020
साइंस में 99, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, ये हैं 10वीं की टॉपर रिया जैन के मार्क्स

एक छोटे स्तर के व्यवसायी की बेटी, रिया जैन ने 580 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश, UPMSP कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया। 15 वर्षीय ने विज्ञान में 99, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, हिंदी में 90 और ड्राइंग में 97 अंक हासिल किए।

21:28 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: SMS के माध्‍यम से ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

जिन छात्रों को वेबसाइट से रिजल्‍ट चेक करने में परेशानी हो वे मोबाइल पर SMS के जरिए भी अपना रिजल्‍ट पा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को किसी इंटरनेट कनेक्‍शन की जरूरत भी नहीं होगी। रिजल्‍ट मोबाइल पर मंगाने के लिए उम्‍मीदवार BSEB10<रोलनंबर> लिखकर 56263 पर भेज दें।

20:27 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: ये रहा है इस वर्ष 10वीं का रिजल्‍ट

इस वर्ष कुल 27,72,656 छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 23,09,802 छात्र पास हुए। पास प्रतिशत 83.31% है, पिछले वर्षों से इसमें सुधार हुआ है। हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 ने परीक्षा पास की। लड़कियों का रिजल्‍ट 87.29 प्रतिशत रहा। इसी तरह, 14,90,814 लड़कों ने परीक्षा दी जिनमें से 11,90,888 पास हुए। लड़कों का रिजल्‍ट 79.88 प्रतिशत रहा जो लड़कियों के पास प्रतिशत से कम है।

20:07 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: लड़कों से बेहतर परिणाम पर सीएम योगी की लड़कियों को बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परीक्षा के सभी परीक्षार्थियों को भी बधाई दी और लॉकडाउन अवधि के दौरान समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा करने के लिए बोर्ड के अधिकारियों की सराहना की और परिणाम को समय पर घोषित किया। उन्होंने लड़कियों को परीक्षा में लड़कों से आगे निकलने के लिए भी बधाई दी।

19:37 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: 12वीं में लड़कियां लड़कों से बेहतर

कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 74.63 प्रतिशत लड़कियों ने पास किया, जबकि 68.88 प्रतिशत लड़के परीक्षा में सफल हुए। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 74.63 प्रतिशत छात्र सफल हुए।

18:46 (IST)27 Jun 2020
ये हैं 12वीं क्लास के टॉप-10 रैंक हालिस करने वाले छात्र

रैंक 1: अनुराग मलिक - 97%
रैंक 2: प्रांजल सिंह - 96%
रैंक 3: उत्कर्ष शुक्ला - 94.80%
रैंक 4: वैभव दिवेदी - 94.40%
रैंक 5: आकांक्षा - 94%
रैंक 6: गरिमा कौशिक - 93.80%
रैंक 7: पूजा मौर्य - 93.60%
रैंक 8: अंकुश राठौर - 93.60%
रैंक 8: मनु मिश्रा - 93%
रैंक 9: केशव - 92.80%
रैंक 10 रिधिमा - 92.60%

17:59 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: पुनर्मूल्यांकन की फीस कितनी है?

नए नियमों के अनुसार, पुनर्मूल्यांकन के लिए एक विषय के पेपर को दोबारा प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले 100 रुपये के बजाय 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ, यूपी बोर्ड की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया देश में सबसे महंगी है।

17:35 (IST)27 Jun 2020
74.48% पास प्रतिशत पर रहा मेरठ जिला

मेरठ जिले ने 12 वीं कक्षा में उच्चतम पास प्रतिशत 74.48 प्रतिशत दर्ज किया। बरेली और प्रयागराज ने क्रमशः 80.79 और 78.06 पास प्रतिशत के साथ दूसरा और तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

17:04 (IST)27 Jun 2020
अपने अंकों से खुश नहीं, जानिए आप क्या कर सकते हैं

जो लोग अपने परिणामों से खुश नहीं हैं वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल, यूपी बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन के लिए अपने शुल्क में पांच गुना वृद्धि की और इस संबंध में सबसे महंगे बोर्ड बन गए।

16:42 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: परिणाम चेक करने के तरीका

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, upresults.nic.in
चरण 2: परिणाम लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: विवरण भरें
चरण 4: परिणाम दिखाई देगा, प्रिंट आउट लें

16:03 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: उपमुख्‍यमंत्री ने दी बधाई

दोनो कक्षाओं के रिजल्‍ट जारी होने के बाद प्रदेश के डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने छात्रों को ट्विटर के माध्‍यम से बधाई दी।

15:49 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: रिजल्‍ट से नहीं हैं खुश तो करें ये काम

जो छात्र अपने रिजल्‍ट से खुश नहीं हैं वे रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल, यूपी बोर्ड ने रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन शुल्क में पांच गुना वृद्धि की थी और ऐसा करने वाला सबसे महंगा बोर्ड बन गया था। नवीनतम नियमों के अनुसार, एक विषय में रीइवेल्‍युएशन के लिए उम्मीदवारों को अब 100 रुपये के बजाय 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ, यूपी बोर्ड की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया देश में सबसे महंगी है।

15:24 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: ये रहा है 10वीं का रिजल्‍ट

इस वर्ष कुल 27,72,656 छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 23,09,802 छात्र पास हुए। पास प्रतिशत 83.31% है, पिछले वर्षों से इसमें सुधार हुआ है। हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 ने परीक्षा पास की। लड़कियों का रिजल्‍ट 87.29 प्रतिशत रहा। इसी तरह, 14,90,814 लड़कों ने परीक्षा दी जिनमें से 11,90,888 पास हुए। लड़कों का रिजल्‍ट 79.88 प्रतिशत रहा जो लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से कम है।

15:13 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्स

स्‍टेप 1: रिजल्‍ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in पर विजिट करें।
स्‍टेप 2: रिजल्‍ट चेक करने का लिंक होमपेज पर ही फ्लैश होता नज़र आएगा।
स्‍टेप 3: इसे विजिट करें और अपना रोलनंबर आदि डीटेल्‍स दर्ज करें।
स्‍टेप 4: सब्मिट करते ही रिजल्‍ट आपके सामने आ जाएगा।
स्‍टेप 5: अपना रिजल्‍ट चेक करें तथा एक कॉपी अपने पास सेव करके भी जरूर रख लें।

14:58 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: डिप्‍टी सीएम ने जारी किए रिजल्‍ट

इस साल यूपी बोर्ड के रिजल्ट में सुधार हुआ है। 2 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 1 लाख से अधिक निरीक्षकों को काम पर रखा गया था। डिप्टी सीएम ने इस पहल के लिए यूपी बोर्ड को बधाई दी है। इस बार के रिजल्‍ट की घोषणा राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने की।

14:45 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: SMS के माध्‍यम से ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

जिन छात्रों को वेबसाइट से रिजल्‍ट चेक करने में परेशानी हो वे मोबाइल पर SMS के जरिए भी अपना रिजल्‍ट पा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को किसी इंटरनेट कनेक्‍शन की जरूरत भी नहीं होगी। रिजल्‍ट मोबाइल पर मंगाने के लिए उम्‍मीदवार BSEB10<रोलनंबर> लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

14:31 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: कुछ ही देर में लाइव होगा रिजल्‍ट का लिंक

10वीं के रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक अब से कुछ ही देर में लाइव होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी मौजूद है। छात्र वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

14:00 (IST)27 Jun 2020
टॉपर्स के नाम पर नकद पुरस्कार, लैपटॉप और सड़कों की घोषणा की

यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने परिणाम की घोषणा के बाद राज्य में टॉपर्स के नाम पर नकद पुरस्कार, लैपटॉप और सड़कों की घोषणा की।

13:29 (IST)27 Jun 2020
74.63% रहा 12वीं का पास प्रतिशत

इस साल कुल 74.63 फीसदी इंटरमीडिएट के छात्रों ने वार्षिक बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की।

13:08 (IST)27 Jun 2020
ये हैं 10वीं के टॉपर, बागपत की रिया जैन ने मारी बाजी

10 वीं कक्षा में बागपत से रिया जैन ने 96.67% अंकों के साथ टॉप किया।

अभिमन्यु वर्मा ने 95.53% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और

तीसरी रैंक योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% के साथ प्राप्त की है।

12:32 (IST)27 Jun 2020
75.16% छात्र पिछले साल 10वीं पास हुए थे

पिछले साल यूपी बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट के प्रमुख आंकड़े

कुल पंजीकृत छात्र: 36,56,272
छात्रों की कुल संख्या: 30,28,767
उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 22,76,445
कुल मिलाकर पास प्रतिशत: 75.16%

12:24 (IST)27 Jun 2020
इन अधिकारियों की मौजूदगी में परिणाम घोषित

यूपी बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य के शिक्षा मंत्री और यूपीएमएसपी के अन्य अधिकारी में मौजूद रहे।

12:16 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: परिणाम घोषित, जल्द एक्टिव होगा लिंक

रिजल्ट जारी, पिछले साल भी, परिणाम घोषित होने के कुछ मिनट देर बाद एक्टिव हुआ था। भारी भार के कारण वेबसाइट को लोड होने में कुछ समय लगता है। छात्रों को धैर्य रखना होगा और फिर से प्रयास करना होगा। एडमिट कार्ड तैयार रखना न भूलें और सही रोल नंबर लिखें

12:04 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स

छात्रों की मार्कशीट में विवरण होगा जैसे - छात्र का नाम, स्कूल का नाम, कुल अंक, विषयवार अंक और अन्य विवरण अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में छपे होंगे।

11:52 (IST)27 Jun 2020
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कुछ ही देर में यूपी बोर्ड के नतीजों का ऐलान करेंगे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे से शुरू होगी और 12 वीं का रिजल्ट 12:30 तक घोषित किया जा सकता है।

11:46 (IST)27 Jun 2020
थोड़ी देर में जारी होने वाला है 10वीं, 12वीं का रिजल्ट होगा

उत्तर प्रदेश बोर्ड इस साल की 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम 27 जून को जारी करेगा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने इस संबंध मे मीडिया को जानकारी पहले ही दे दी है। इससे संबंधित ऑफ़लाइन नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

11:40 (IST)27 Jun 2020
शुरू हो रही है प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूपी बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस अगले एक घंटे में शुरू होगी। इस साल, यूपी बोर्ड परिणाम 2020 को जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीमित उपस्थिति होगी। केवल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने की अनुमति है, जिसे यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा संबोधित करेंगे।

11:27 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट और डिजिटल मार्कशीट भी होगी जारी

यूपी कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम 2020 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर घोषित किए जाएंगे। बोर्ड वर्तमान में यूपी बोर्ड रिजल्ट और मार्कशीट के डिजिटल संस्करण को जारी करेगा।

10:55 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: पिछले साल से बेहतर रिजल्‍ट की है उम्‍मीद

इस वर्ष पिछले बार से ज्‍यादा पास प्रतिशत रहने की उम्‍मीद है। कुल छात्रों के परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रतिशत परीक्षा का पास प्रतिशत कहा जाता है। उदाहरण के लिए, 90% उत्तीर्ण प्रतिशत का मतलब होगा 100 में से 90 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

10:45 (IST)27 Jun 2020
प्रमाणपत्रों में ऑनलाइन सुधार प्रक्रिया क्या है

बोर्ड ने प्रमाणपत्रों में एक ऑनलाइन सुधार प्रक्रिया शुरू की है, जहां 2017 के बाद से परीक्षा में बैठने वाले छात्र अपने प्रमाणपत्र एडिट कर सकते हैं।

10:38 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: एक साथ जारी होंगे 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट

जारी की गई जानकारी के मुताब‍िक, 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट एक साथ ही जारी किए जाएंगे। बोर्ड शनिवार 27 जून को इस वर्ष की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने वाला है।

10:22 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: इन सब्‍जेक्‍ट के कराए गए थे एग्‍जाम

जीव विज्ञान, हॉयर गणित, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान पुस्तक-लेखन, और लेखा, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, कॉर्पोरेट उत्पादन और बागवानी, पशुपालन, दूध व्यापार, मुर्गी पालन, और मत्स्य पालन, भारतीय कला शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य का इतिहास, विज्ञान का तत्व, पहला, दूसरा और तीसरे व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए लंबित HS परीक्षा आयोजित की गई थी।

10:04 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: upmsp.edu.in. पर जाकर देख सकेंगे रिजल्ट

जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बता दें, लगभग 30 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी और 25 लाख छात्रों ने बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी. यूपी बोर्ड 2020 का रिजल्ट कुल 56.11 लाख छात्रों के लिए घोषित किया जाएगा.

09:54 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: SMS पर भी चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

अपना रिजल्‍ट सबसे पहले चेक करने के लिए छात्र SMS के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। अपने मोबाइल फोन पर ‘UP12 roll number’ लिखकर 56263 पर भेजने से छात्र अपना रिजल्‍ट तुरंत चेक कर पाएंगे।