उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) कभी भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 15 अप्रैल के बाद ही थी ऐसे में माना जा रहा है कि 20 अप्रैल तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। कॉपियों की चेकिंग का काम 2 अप्रैल को खत्म हो गया था, जिसके बाद बोर्ड ने टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की और अब मार्क्स अपलोड का काम जारी है।

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद जिन स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी है वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर परिणाम चेक कर पाएंगे। इसके अलावा विद्यार्थी दो अन्य वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल यूपी बोर्ड एग्जाम में करीब 54 लाख बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

UP Board 10th, 12th Result 2025 Date: यूपी बोर्ड रिजल्ट कब होगा जारी ? रोल नंबर से ऐसे चेक करें UPMSP इंटर और हाईस्कूल परिणाम

बिना इंटरनेट कैसे देखें रिजल्ट?

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आप ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन तरीके से भी रिजल्ट देख पाएंगे। खासकर वो तरीका बिना इंटरनेट के रिजल्ट देखने का तरीका है और वो तरीका है SMS के जरिए रिजल्ट देखने का। ये तरीका उस वक्त काम आएगा जब रिजल्ट तुरंत जारी होता है क्योंकि ऐसे समय में बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो ऐसे में आप SMS के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद SMS के जरिए ऐसे चेक करें परिणाम

यूपी बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के SMS बॉक्स में जाएं।

वहां 12वीं के रिजल्ट के लिए टाइप करें UP12 अब स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें।

इस संदेश को 56263 पर भेज दें।

रिजल्ट जारी होने के बाद आपको आपके उसी नंबर पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा।

नोट: 10वीं का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए UP12 की जगह UP10 टाइप करें।