उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 अप्रैल 2024, शनिवार को बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया था। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ जारी किया गया। इस साल यूपी बोर्ड के नतीजे अब तक के सबसे जल्दी घोषित किए गए नतीजे थे। पिछले साल के मुकाबले यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट थोड़ा सा नीचे रहा, लेकिन 12वीं के रिजल्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया।
मेरठ से हैरान करने वाला मामला
यूपी बोर्ड 10वीं में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए। वहीं 12वीं में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए। 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया जबकि 12वीं में शुभम वर्मा टॉपर रहे। यूपी बोर्ड एग्जाम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र काफी खुश थे, लेकिन इस खुशी के बीच यूपी के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। दरअसल, मेरठ के मोदीपुरम में रहने वाले 10वीं के एक छात्र को रिजल्ट ने ऐसा झटका दिया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया।
अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
जी हां, मोदीपुरम निवासी एक छात्र ने यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम देखा तो वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिवार वालों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के अनुसार, छात्र अंशुल उम्मीद से अधिक अंक आने की खुशी के कारण बेहोश हो गया। अंशुल के परिजनों ने बताया कि अंशुल कुमार ने महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज शिवनगर से दसवीं की परीक्षा दी थी। शनिवार को जैसे ही उसने रिजल्ट देखा तो वह खुशी के मारे बेहोश हो गया।
मिले इतने प्रतिशत मार्क्स
जानकारी के मुताबिक, अंशुल को 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। परीक्षा परिणाम देख अंशुल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। खुशी के माहौल में छात्र की तबीयत बिगड़ने पर परिजन चिंतित भी हो गए।