UP Board की परीक्षा के परिणाम आने वाले हैं। लाखों बच्चों को बेसब्री से इसका इंतजार है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) का 10वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल यानि आज आएगा। UPMSP के मुताबिक रिजल्ट दोपहर 01.30 बजे घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट UP Board की वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा बोर्ड की एक और वेबसाइट पर भी रिजल्ट जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की दूसरी वेबसाइट upmspresults.up.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का 10 वीं का रिजल्ट इसी महीने घोषित किया जाएगा, वहीं नया एकेडमिक सत्र 16 अप्रैल से शुरू किया जाएगा, लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं होने के कारण नया सत्र शुरू नहीं हो पाया है।
आसानी से ऐसे चेक करें रिजल्ट</strong>
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले UP Board की वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाएं।
इसके बाद साइट पर एक लिंक आ जाएगा जिसमें लिखा होगा कि UP Board का 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अब स्टूडेंट्स से वेबसाइट पर अपनी कुछ जरुरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालने के लिए कहा जाएगा। यह डिटेल्स डाल दें।
सभी जरुरी डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपक सामने होगा। अब इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट लिया जा सकता है।
SMS से ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले अपने फोन के मैसेज इनबॉक्स में जाएं। इसके बाद UP10 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस दें। फिर अपना रोल नंबर लिखें। अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें। उदाहरण के लिए: UP10<space>ROLLNUMBER – Send to 56263