उत्तर प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 2026 की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यूपी बोर्ड ने इसका नोटिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दिया है। इस नोटिस में राज्य के सभी मंडलों के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल साझा किया गया है। यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी।

UP Board Practical Exam 2026 Dates

यूपी बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित होंगी, जो इस प्रकार हैं।

पहला चरण: 24 जनवरी से 1 फरवरी 2026

(29 और 30 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी)

प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में किया जाएगा।

दूसरा चरण: 2 फरवरी से 9 फरवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी और गोरखपुर में प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे।

UP Board Exam 2026: बोर्ड परीक्षाएं कब होंगी?

यूपी बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की लिखित बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा से जुड़ी विस्तृत डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी है।

UP Board Exam 2026: 52 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में इस बार 52 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

कक्षा 10वीं (हाई स्कूल)

कुल छात्र: 27,50,945

छात्र: 14,38,683

छात्राएं: 13,12,263

कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट)

कुल छात्र: 24,79,352

छात्र: 13,03,012

छात्राएं: 11,76,340

UP Board Admit Card 2026: एडमिट कार्ड कहां से मिलेंगे?

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड सीधे उनके संबंधित स्कूलों में भेजे जाएंगे। छात्र परीक्षा से पहले अपने विद्यालय में जाकर क्लास टीचर या प्रधानाचार्य से संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

Jansatta Education Expert Advice

प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख और समय अपने स्कूल से कन्फर्म करें और निर्धारित तिथि पर समय से परीक्षा केंद्र पहुंचें। प्रोजेक्ट फाइल और जरूरी दस्तावेज साथ रखें जिसके साथ एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी अनिवार्य रूप से ले जाएं।

Official Notification of UP Board Practical Exam 2026 Dates