उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगा। रिजल्ट से पहले बोर्ड की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसमें रिजल्ट की तारीख का ऐलान किया जाएगा। यह नोटिफिकेशन अगले 1-2 दिन में कभी भी जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट इसी हफ्ते में जारी हो सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कॉपियों की जांच का काम पूरा हो चुका है। बोर्ड को बस परिणाम ऑनलाइन प्रकाशित करने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार है।

इन वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में जो स्टूडेंट उपस्थित हुए थे वह रिजल्ट जारी हो जाने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर परीक्षा परिणाम चेक कर पाएंगे। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए विद्यार्थियों को अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा।

UP Board Result 2025: Live Updates

पिछले पांच साल में कब-कब जारी हुआ रिजल्ट?

सालतारीख
202420 अप्रैल
202325 मई
202229 अप्रैल
202114 जुलाई (12वीं), 29 जुलाई (10वीं)
20204 जुलाई (10वीं), 27 जुलाई (12वीं)

इस साल लगभग 3 करोड़ कॉपियों की हुई जांच

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित हुई थी। दोनों कक्षाओं को मिलाकर इस साल यूपी बोर्ड एग्जाम में 54 लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल हुए। परीक्षा समाप्त होने के बाद लगभग 3 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च को शुरू हुआ था जो कि 2 अप्रैल को खत्म हो गया। कॉपियों की चेकिंग 261 सेंटर्स पर की गई थी।