उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के एग्जाम सेंटर्स की सूची जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स न इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर इस सूची को देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
11 दिसंबर के बाद आएगी फाइनल लिस्ट
वैसे यह सूची देखना उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि बोर्ड ने 4 दिसंबर तक एग्जाम सेंटर लिस्ट पर ऑब्जेक्शन उठाने का विकल्प दिया है। इसके बाद 11 दिसंबर तक छात्रों के ऑब्जेक्शन रिव्यू किए जाएंगे और उसके बाद फाइनल अप्रूव्ड लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।
इस साल बोर्ड ने सेंटर्स की संख्या कर दी कम
यूपी बोर्ड ने अभी जो लिस्ट जारी की है उसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 7,448 सेंटर्स को तय किया गया है। यह पिछले साल के मुकाबले कम हैं। लास्ट ईयर बोर्ड ने कुल 7,657 एग्जाम सेंटर रिलीज किए थे। वहीं 2023–24 UP बोर्ड एग्जाम में कुल 8,265 सेंटर अलॉट किए गए थे।
डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर स्टूडेंट्स के ऑब्जेक्शन करेंगे रिव्यू
बता दें कि स्टूडेंट्स की सेंटर्स पर जो आपत्ति मिलेगी उसे डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर रिव्यू करेंगे, उन्हें तुरंत देखेंगे और डिस्ट्रिक्ट सेंटर तय करने वाली कमिटी की मंज़ूरी और रिकमेंडेशन के साथ अपडेटेड लिस्ट फॉरवर्ड करेंगे। इसके बाद फाइनल लिस्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन पब्लिश की जाएगी।
बोर्ड ने रिवाइज्ड शेड्यूल किया था जारी
बता दें कि कुछ दिन पहले यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए एक रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया था। अपडेटेड टाइमटेबल में हिंदी और संस्कृत के पेपर में बदलाव हुए थे। साथ ही एग्जाम की तारीखों और टाइमिंग दोनों में बदलाव किए गए थे। रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, UP बोर्ड क्लास 10 हिंदी और प्राइमरी हिंदी एग्जाम अब 18 फरवरी, 2026 को सुबह की शिफ्ट में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होंगे।
इसी तरह, क्लास 12 हिंदी और जनरल हिंदी के पेपर उसी दिन लेकिन दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक रीशेड्यूल किए गए हैं। क्लास 12 का संस्कृत पेपर, जो पहले मार्च में होना था, अब 12 मार्च, 2026 को उसी दोपहर के स्लॉट में होगा।
