उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2025 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाई स्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है। 2025 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 54 लाख से अधिक (5438597) छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से कक्षा 10वीं के लिए 27,40,151 छात्र और कक्षा 12वीं के लिए 26,98,446 छात्र शामिल हैं।
कब होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षा?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, यूपी में बोर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत 24 फरवरी 2025 से होगी और यह परीक्षा 12 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएगी। इन परीक्षाओं में UPMSP से संबद्ध रखने वाले 27,000 से अधिक स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। यह जानकारी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने दी है।
दो शिफ्ट में आयोजित होंगी परीक्षा
यूपी बोर्ड एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। पहली शिफ्ट में सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 02.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। हर स्टूडेंट को उसकी शिफ्ट प्रवेश पत्र जारी होने के बाद ही पता चलेगी। 24 फरवरी को जिस दिन परीक्षा की शुरुआत होगी उस दिन हाईस्कूल का हिंदी का पेपर होगा जबकि 12वीं इंटर के बच्चे उस दिन सैन्य विज्ञान की परीक्षा देंगे।
इस वेबसाइट से डाउनलोड करें डेटशीट
एग्जाम के आखिरी दिन भी यानी 12 मार्च 2025 को परीक्षा दोनों शिफ्ट में आयोजित होगी। अब उम्मीदवार पूरी डेटशीट के लिए यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें। वहां आपको डेटशीट की पीडीएफ फाइल मिल जाएगी उसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।