UP Board Compartment Exam 2022 Date: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। कंपार्टमेंट परीक्षाएं 27 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी।
हालांकि इस संबंध में अभी आधिकारिक वेबसाइट पर कोई नोटिस नहीं जारी किया गया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को होगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन जिले में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। जागरण डाट काॅम में छपी खबर के अनुसार 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 17,745 और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 16,576 विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है।
पहली पाली में परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक होगी। बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 18 जून 2022 को घोषित किया गया था। 10वीं में 88.18 और 12वीं में 85.33 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे।
12वीं में कुल 9,80,543 छात्रों और 9,28,706 छात्राओं को सफल घोषित किया गया था। बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की थी।10वीं की परीक्षा के लिए 27,81,654 छात्र और 12वीं के लिए 24,11,035 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
परीक्षा कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित की गई थी और सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया था। वहीं पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया था और टापर्स की लिस्ट भी नहीं जारी की गई है।