UP Board UPMSP 12th Result 2019 LIVE Updates: UP Board 12th Result 2019, UP Board result 2019 यूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी हो चुका है। जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए अप्लाई किया था वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक UPMSP 12th result दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जाना था। UP Board 12th examination 2019 में 26,11,319 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इस बार सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नकल रोकने के लिए किए गए इंतजाम के चलते करीब 6 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम ही नहीं दिए थे।

UP Board 10th, 12th Result 2019: Check Your Marks Here

यूपी बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट्स  upmspresults.up.nic.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर किया जा सकता है। इसके अलावा रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट results.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है। इसके अलावा रिजल्ट अगर आप मोबाइल ऐप में चेक करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं अगर स्मार्टफोन नहीं है तो SMS करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UP Board UPMSP 10th Result 2019 LIVE Updates: Check here

Live Blog

UP Board UPMSP 12th Result 2019 LIVE Updates:

22:16 (IST)28 Apr 2019
पहली बार हुआ ऐसा

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के प्रमुख विषयों की परीक्षा में पहली बार दो की जगह एक पेपर किए जाने का असर परिणाम पर भी पड़ा। हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों का पाठ्यक्रम दो से एक पेपर में समाहित होने के कारण सफल छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी आई है।

21:57 (IST)28 Apr 2019
बिहार बोर्ड ने बनाया है रिकॉर्ड

इस साल बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिकॉर्ड समय में दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परिणामों की घोषणा की है और CBSE भी इस बार बोर्ड परीक्षा परिणाणों की घोषणा जल्द करेगा। CBSE मई के तीसरे हफ्ते में बोर्ड रिजल्ट घोषित करेगा।

21:29 (IST)28 Apr 2019
इंटर में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर

कुल परिणाम – 70.06 प्रतिशत
छात्राएं – 76.46, छात्र- 64.40 प्रतिशत उत्तीर्ण
छात्राओं का परिणाम लड़कों से 12.06 प्रतिशत आगे

20:56 (IST)28 Apr 2019
संस्कृत और सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट ऐसा रहा

संस्कृत में 67.63 फीसदी परीक्षार्थी पास हो सके तो सामाजिक विज्ञान में 80.52, कम्प्यूटर में 87.79, वाणिज्य में 77.26, गृह विज्ञान में 94.46 तथा मानव विज्ञान में 81.62 फीसदी छात्र पास हो सके।

20:26 (IST)28 Apr 2019
अंग्रेजी और विज्ञान में इतने फीसदी छात्र फेल हुए

अंग्रेजी और विज्ञान में बीस फीसदी से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए। अंग्रेजी का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.03 व विज्ञान का 79.78 फीसदी रहा।

19:42 (IST)28 Apr 2019
बोर्ड मुख्यालय में कई स्कूलों का प्रदर्शन खराब रहा

प्रयागराज में यूपी बोर्ड का मुख्यालय है। जिस जिले में यूपी बोर्ड का मुख्यालय है उसके स्कूलों का परिणाम ही बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है। हाईस्कूल में सात स्कूल ऐसे हैं जिनका एक भी छात्र पास नहीं हुआ। न्यू ब्राइट गर्ल्स इंटर कॉलेज करेली, एचएलपी हायर सेकेंडरी स्कूल मवैया, एसएस निकेतन हायर सेकेंडरी नैनी, लिटिल हार्ट्स हायर सेकेंडरी नैनी, जीपीवाईएस हाईस्कूल, जेडी मेमोरियर पब्लिक स्कूल नासिरपुर अंदावा झूंसी, आरजीएस कॉलेज हेतापट्टी झूंसी का परिणाम शून्य है। इंटर में तीन स्कूलों का परिणाम शून्य है। शारदा इंटर कॉलेज नौडिहा तरहार, बीएनडी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज उग्रसेनपुर, बीआर सिंह बालिका इंटर कॉलेज नैनी का रिजल्ट जीरो है।

19:14 (IST)28 Apr 2019
जीरो रिजल्ट देने वाले स्कूलों का रिकॉर्ड यहां देखें

जीरो रिजल्ट देने वाले स्कूलों की संख्या कम नहीं है। 2017 में 183 जबकि 2016 में 50 स्कूल ऐसे थे जिनका परिणाम शून्य था। 2015 में 11 स्कूल का एक भी बच्चा पास नहीं हो सका था।

18:41 (IST)28 Apr 2019
राजकीय स्कूल में इतने प्रतिशत छात्र पास हुए

इस बार 10वीं में राजकीय व एडेड स्कूलों के छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत क्रमश: 78.16 व 76.20 रहा जबकि प्राइवेट स्कूलों के 82.05 फीसदी बच्चे पास हुए।

18:06 (IST)28 Apr 2019
पिछले साल इतने स्कूलों का प्रदर्शन खराब रहा था

2018 की तुलना में शून्य रिजल्ट देने वाले स्कूलों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले साल 150 स्कूलों का परिणाम शून्य था। हालांकि 2017 में 183 स्कूल ऐसे थे जिनका एक भी छात्र पास नहीं हो सका था।

17:35 (IST)28 Apr 2019
पिछले साल इन्होंने किया था टॉप

पिछले साल अजंलि वर्मा ने यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम में टॉप किया था। उस सयम अंजलि को 96.33% अंक मिले थे। वहीं, यशस्वी को 94.5% मार्क्स मिले थे।

17:00 (IST)28 Apr 2019
हाईस्कूल टॉपर ने ऐसे की थी पढ़ाई

हाईस्कूल के टॉपर गौतम रघुवंशी ने कहा कि नंबरों के लिए नहीं नॉलेज के लिए पढ़ें। कानपुर के गौतम रघुवंशी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 97.17 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। गौतम ओंकारेश्वर विद्यालय के छात्र हैं। वह इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। गौतम ने पढाई के रिए नेट नोट बुक्स का भी सहारा लिया और अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता और स्कूल के अध्यापकों को दिया।

16:22 (IST)28 Apr 2019
UP Board UPMSP 12th Result 2019 LIVE Updates: 12वीं के रिजल्‍ट में लखनऊ रहा टॉप पर

राजधानी लखनऊ से परीक्षा देने वाले 89.28 प्रतिशत छात्र सफल रहे। इन आंकड़ों के साथ ही लखनऊ 12वीं के रिजल्‍ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बन गया। शामली और गाजियाबाद 88,78% और 87.23% पास प्रतिशत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

15:59 (IST)28 Apr 2019
इतने छात्र नहीं दे पाए थे परीक्षा

इस साल कुल 6 लाख 52 हजार विद्यार्थी ने यूपी बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाए थे। इनमें से 403 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था। फिजिक्स की परीक्षा के दौरान मुजफ्फरनगर में 17 लोगों और 14 निरीक्षकों को गिरफ्तार भी किया गया था।

15:30 (IST)28 Apr 2019
इमेल या फोन से भी कर सकते हैं पूछताछ

संबंधित परीक्षार्थी ई-मेल या फोन से भी पूछताछ कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक साक्ष्य के साथ प्रत्यावेदन देना होगा। हर साल परिणाम घोषित होने के बाद तीन दिन तक अवकाश रहता था और उसके बाद ग्रीवांस सेल खुलती थी। ऐसे में जिस छात्र या छात्रा के परिणाम में कमी होती थी उसके लिए तीन दिन इंतजार करना मुश्किल हो जाता था।

15:09 (IST)28 Apr 2019
यूपी बोर्ड ने 2011 में शुरू की थी मॉडरेशन नीति

सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के छात्र-छात्राओं की तुलना में यूपी बोर्ड के बच्चों का नंबर 10वीं-12वीं की परीक्षा में कम होने के कारण बसपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे रंगनाथ मिश्र ने 2011 में मॉडरेशन नीति लागू की थी।

14:47 (IST)28 Apr 2019
साल 2018 में इतने परीक्षार्थी हुए फेल

इस साल की तुलना में साल 2018 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 26,04,093 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 18,86,050 परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी। इस प्रकार से साल 2018 में 27.57 परीक्षार्थी फेल हुए थे।

14:27 (IST)28 Apr 2019
प्रयागराज का रिजल्ट भी नहीं रहा अच्छा

जिस जिले में यूपी बोर्ड का मुख्यालय है उसके स्कूलों का परिणाम ही बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है। हाईस्कूल में सात स्कूल ऐसे हैं जिनका एक भी छात्र पास नहीं हुआ। न्यू ब्राइट गर्ल्स इंटर कॉलेज करेली, एचएलपी हायर सेकेंडरी स्कूल मवैया, एसएस निकेतन हायर सेकेंडरी नैनी, लिटिल हार्ट्स हायर सेकेंडरी नैनी, जीपीवाईएस हाईस्कूल, जेडी मेमोरियर पब्लिक स्कूल नासिरपुर अंदावा झूंसी, आरजीएस कॉलेज हेतापट्टी झूंसी का परिणाम शून्य है। इंटर में तीन स्कूलों का परिणाम शून्य है। शारदा इंटर कॉलेज नौडिहा तरहार, बीएनडी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज उग्रसेनपुर, बीआर सिंह बालिका इंटर कॉलेज नैनी का रिजल्ट जीरो है।

14:06 (IST)28 Apr 2019
एक SMS से पाएं अपना रिजल्‍ट

छात्र एक SMS के माध्‍यम से भी अपना रिजल्‍ट आसानी से चेक कर पाएंगे। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त करने के लिए छात्र UP12<space>Roll Number (12वीं के लिए) तथा UP10<space>Roll Number (10वीं के लिए) लिखकर 56263 पर भेजें।

13:42 (IST)28 Apr 2019
5 स्टूडेंट्स के 94.33 फीसदी नंबर

10वीं कक्षा में 94.33 फीसद नंबरों के साथ सबसे ज्यादा पांच छात्र संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर हैं। 10वीं कक्षा में टॉप 10 की सूची में 9 लड़के और 12 लड़कियों ने मारी बाजी।

13:10 (IST)28 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019: SMS से ऐसे देखें

UP Board 12वीं का रिजल्टयूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। यहां UP12 टाइप करें। इसके साथ ही बिना स्पेस दिए अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इसे 56263 पर भेज दें। अब कुछ ही देर में आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

12:14 (IST)28 Apr 2019
10वीं का रिजल्ट 4.91 फीसदी बढ़ा

विनय पांडे के मुताबिक़ पिछले के मुकाबले इस साल 10वीं के नतीजों में 4.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 10वीं के टॉपर गौतम रधुवंशी कानपुर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र हैं।

11:39 (IST)28 Apr 2019
हाईस्‍कूल में ये रहे टॉप 3

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17% अंकों के साथ टॉप किया है। दूसरे स्‍थान पर शिवम रहे जिन्‍होनें 97% अंक किए जबकि तनुजा विश्वकर्मा 96.83% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

11:15 (IST)28 Apr 2019
बिना स्‍मार्टफोन के भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

जिन छात्रों के पास स्‍मार्टफोन नहीं हैं वे भी आप अपना रिजल्‍ट आसानी से चेक कर पाएंगे। छात्रों को अपने फोन पर SMS के माध्‍यम से रिजल्‍ट चेक करना होगा। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त करने के लिए छात्र UP12<space>Roll Number/UP10<space>Roll Number लिखकर 56263 पर भेजें और अपने रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

10:52 (IST)28 Apr 2019
तनु तोमर को था खुद पर भरोसा

यूपी बोर्ड की कक्षा 12 की टॉपर तनु ने कहा कि वह अपने परिश्रम से खुश हैं और उन्होंने कहा कि उनके टॉप करने से उनके स्कूल के छात्रों को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्‍होनें यह भी कहा कि उनके शिक्षक ने एक बार भविष्यवाणी की थी कि वह परीक्षा में टॉप करेगी।

10:21 (IST)28 Apr 2019
89.28 फीसदी रिजल्ट के साथ इंटर में टॉप पर लखनऊ

इंटर में लखनऊ 89.28 फीसदी रिजल्ट के साथ अव्वल रहा। दूसरे नंबर पर शामली (88.78 फीसदी) और तीसरे नंबर पर गाजियाबाद (87.23 फीसदी) रहा।

10:13 (IST)28 Apr 2019
हिंदी में कितने फेल

इंटरमीडिएट का पासिंग पर्सेंटेज कम होने की एक बड़ी वजह परीक्षार्थियों का हिन्दी में फेल होना भी रही। हाईस्कूल में हिन्दी और प्रारंभिक हिन्दी का पेपर होता है। हिन्दी में 574107, प्रारंभिक हिन्दी में 302 फेल हुए। वही इंटर हिन्दी में 193447 तथा सामान्य हिन्दी में 230394 परीक्षार्थी फेल हो गए।

10:04 (IST)28 Apr 2019
करीब 10 लाख स्टूडेंट्स हिंदी में फेल

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 998250 परीक्षार्थी अनिवार्य विषय हिन्दी में ही फेल हो गए। हाईस्कूल में सर्वाधिक 574409 परीक्षार्थी हिन्दी में फेल हुए जबकि इंटरमीडिएट के 423841 परीक्षार्थी हिन्दी की परीक्षा पास नहीं कर सके।

09:52 (IST)28 Apr 2019
10वीं के टॉप 10 में 10वें नंबर पर 5 स्टूडेंट्स

10वीं कक्षा में 94.33 फीसद नंबरों के साथ सबसे ज्यादा पांच छात्र संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर हैं। 10वीं कक्षा में टॉप 10 की सूची में 9 लड़के और 12 लड़कियों ने मारी बाजी।

09:34 (IST)28 Apr 2019
12वीं के रिजल्‍ट में लखनऊ रहा टॉप पर

राजधानी लखनऊ से परीक्षा देने वाले 89.28 प्रतिशत छात्र सफल रहे। इन आंकड़ों के साथ ही लखनऊ 12वीं के रिजल्‍ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बन गया। शामली और गाजियाबाद 88,78% और 87.23% पास प्रतिशत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

09:23 (IST)28 Apr 2019
आज से ग्रीवांस सेल शुरू

इस बात का ध्यान रखते हुए बोर्ड ने परिणाम घोषित होने के दूसरे दिन यानी रविवार से ही ग्रीवांस सेल खोलने का निर्णय लिया है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि संपूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से उपलब्ध कराना अनिवार्य है। अन्यथा शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई संभव नहीं होगी।

09:14 (IST)28 Apr 2019
रिजल्ट जारी, 12वीं का पासिंग पर्सेटेज गिरा

हाईस्कूल का परिणाम इंटरमीडिएट से बेहतर रहा क्योंकि 80 प्रतिशत से ज्यादा ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की। इसमें 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कक्षा 12 में 70.06 प्रतिशत ने एग्जाम पास किया। इस साल 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

08:50 (IST)28 Apr 2019
12वीं में टॉप 10 की लिस्ट में 14 स्टूडेंट्स

पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं।

08:30 (IST)28 Apr 2019
12th Result 2019: कम नंबर पाने वाले करें आवेदन

यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में कम अंक पाने वाले ये छात्र परिणाम घोषित होने के बाद सप्‍लीमेंटरी परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

08:11 (IST)28 Apr 2019
12वीं के नतीजों में 2.37 प्रतिशत की कमी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने बताया कि इस साल हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि 12वीं में 70.06 प्रतिशत छात्रों को कामयाबी मिली। पिछले साल की तुलना में 12वीं के नतीजों में 2.37 प्रतिशत की कमी हुई है।

07:28 (IST)28 Apr 2019
ये रहे यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के टॉपर्स के नाम

तनु तोमर-97.80%
भाग्यश्री उपाध्याय- 95.20%
आकांक्षा शुक्ला- 94.80%
युवराज-94.60%
दीक्षा- 93.80%

22:20 (IST)27 Apr 2019
कोई समस्या हो तो यहां करें संपर्क

प्रयागराज में सहायता कक्ष के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0532-2423265, ईमेल roallahabad@gmail.com
मेरठ में सहायता कक्ष के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0121-2660742, ईमेल romeerut@gmail.com
बरेली में सहायता कक्ष के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0581-2576494, ईमेल robareilly@gmail.com
वाराणसी में सहायता कक्ष के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0542-2509990, ईमेल rovaranasi@gmail.com
गोरखपुर में सहायता कक्ष के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0551-2205271, ईमेल rogorakhpur@gmail.com
मुख्यालय प्रयागराज में सहायता कक्ष के लिए यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0532-2623182, ईमेल upmsp@rediffmail.com

22:01 (IST)27 Apr 2019
इतने छात्र नहीं दे पाए थे परीक्षा

इस साल कुल 6 लाख 52 हजार विद्यार्थी ने यूपी बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाए थे। इनमें से 403 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था। फिजिक्स की परीक्षा के दौरान मुजफ्फरनगर में 17 लोगों और 14 निरीक्षकों को गिरफ्तार भी किया गया था।

21:57 (IST)27 Apr 2019
पिछले साल से कम रहा इंटर का रिजल्ट

इंटर का रिजल्ट इस बार पिछले बार के मुकाबले 1.28 प्रतिशत कम रहा। वहीं हाईस्कूल का रिजल्ट इस बार पिछली बार से 19.02 प्रतिशत अधिक रहा।

21:31 (IST)27 Apr 2019
हाईस्कूल के टॉपर्स की लिस्ट, देखें

1. गौतम रघुवंशी- 583/600- 97.17% (कानपुर)
2. शिवम- 582/600- 97.00% (बाराबंकी)
3. तनुजा विश्वकर्मा- 581/600- 96.83% (बाराबंकी)
4. अपूर्वा वैश्य- 577/600- 96.17% (बांदा)
4. शुभांगी- 577/600- 96.17% (बाराबंकी)
5.शिखा सिंह- 572/600- 95.33% (उन्नाव)
5. निखिल चौरसिया- 572/600- 95.33% (श्रावस्ती)

20:56 (IST)27 Apr 2019
इतने छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में 58,06,922 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 में 26,11,319 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।