उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं इंटर का रिजल्ट जारी करेगा। प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थी जिसमें 24 लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए। इन सभी को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर आदि का इस्तेमाल करके रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

क्या इस बार भी एकसाथ जारी होगा रिजल्ट?

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पिछले साल एकसाथ जारी हुआ था। माना जा रहा है कि इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट एकसाथ जारी कर दिया जाएगा। हालांकि स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि रिजल्ट अलग-अलग जारी हो। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होंगे।

यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 कब जारी होगा ? पासिंग मार्क्स से लेकर स्कोरकार्ड तक यहां है लेटेस्ट अपडेट

पिछले पांच साल में कब-कब जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट?

सालतारीख
202420 अप्रैल
202325 अप्रैल
202218 जून
202131 जुलाई
202027 जून

रिजल्ट जारी होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करके देखें रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

विद्यार्थी सबसे पहले रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाएं।

अब वेबसाइट के होम पेज पर “UP बोर्ड हाई स्कूल परिणाम 2025” या “UP बोर्ड इंटरमीडिएट परिणाम 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर जो पेज खुलेगा वहां अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट का बटन दबाएं।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।