UP Board Class 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: UP Board 10th Result 2019, Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, के 10वीं और 12 वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इसे  Board of High School and Intermediate Education Uttar Pradesh या UPMSP के नाम से भी जाना जाता है। UP Board 10th Result 2019 और  UP Board 12th Result 2019  का परिणाम 12 बजकर 30 मिनट पर जारी किया गया। UP Board Class 10 एग्जाम 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच हुए थे। 10वीं और 12वीं के हर विषय में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। इससे कम अंक आने पर छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।

UP Board 10th, 12th Result 2019: Check Your Marks Here

यूपी बोर्ड के द्वारा दोपहर 12:30 बजे रिजल्‍ट प्रेसवार्ता कर घोषित किया। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी थी, वह यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। इसके अलावा यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप SMS से रिजल्ट चेक कर सकते हैं

UP Board Class 12th Result 2019: Check Result Online Here

Live Blog

UP Board 10th, 12th Result 2019

22:16 (IST)28 Apr 2019
269 प्रश्नपत्रों में परीक्षा हुई

2019 की इंटरमीडिएट परीक्षा में व्यावसायिक वर्ग के कुल 41 ट्रेड्स विषयों एवं कृषि वर्ग को छोड़कर बाकी के सभी वर्गों एवं सभी विषयों में दो प्रश्नपत्र के स्थान पर एक प्रश्नपत्र से परीक्षा आयोजित कराई गई। लिहाजा इंटर 2018 के 308 प्रश्नपत्रों की तुलना में 2019 में 269 प्रश्नपत्रों में परीक्षा हुई।

21:57 (IST)28 Apr 2019
इंटर में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर

कुल परिणाम – 70.06 प्रतिशत
छात्राएं – 76.46, छात्र- 64.40 प्रतिशत उत्तीर्ण
छात्राओं का परिणाम लड़कों से 12.06 प्रतिशत आगे

21:29 (IST)28 Apr 2019
बिहार बोर्ड ने बनाया है रिकॉर्ड

इस साल बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिकॉर्ड समय में दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परिणामों की घोषणा की है और CBSE भी इस बार बोर्ड परीक्षा परिणाणों की घोषणा जल्द करेगा। CBSE मई के तीसरे हफ्ते में बोर्ड रिजल्ट घोषित करेगा।

20:56 (IST)28 Apr 2019
अंग्रेजी और विज्ञान में इतने फीसदी छात्र फेल हुए

अंग्रेजी और विज्ञान में बीस फीसदी से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए। अंग्रेजी का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.03 व विज्ञान का 79.78 फीसदी रहा।

20:26 (IST)28 Apr 2019
संस्कृत समेत अन्य विषयों का रिजल्ट जानें

संस्कृत में 67.63 फीसदी परीक्षार्थी पास हो सके तो सामाजिक विज्ञान में 80.52, कम्प्यूटर में 87.79, वाणिज्य में 77.26, गृह विज्ञान में 94.46 तथा मानव विज्ञान में 81.62 फीसदी छात्र पास हो सके।

19:42 (IST)28 Apr 2019
हिन्दी की परीक्षा में इतने छात्र फेल हुए

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 998250 परीक्षार्थी अनिवार्य विषय हिन्दी में ही फेल हो गए। हाईस्कूल में सर्वाधिक 574409 परीक्षार्थी हिन्दी में फेल हुए जबकि इंटरमीडिएट के 423841 परीक्षार्थी हिन्दी की परीक्षा पास नहीं कर सके।

19:14 (IST)28 Apr 2019
हिन्दी की परीक्षा में इतने छात्र फेल हुए

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 998250 परीक्षार्थी अनिवार्य विषय हिन्दी में ही फेल हो गए। हाईस्कूल में सर्वाधिक 574409 परीक्षार्थी हिन्दी में फेल हुए जबकि इंटरमीडिएट के 423841 परीक्षार्थी हिन्दी की परीक्षा पास नहीं कर सके।

18:41 (IST)28 Apr 2019
इतने स्कूलों के परिणाम शून्य रहे

यूपी बोर्ड के 165 स्कूलों का परिणाम शून्य है। इनमें से 96 स्कूलों के 10वीं के सभी छात्र फेल हैं जबकि 69 स्कूल ऐसे हैं जिनका 12वीं का रिजल्ट जीरो है।

18:06 (IST)28 Apr 2019
राजकीय स्कूल में इतने प्रतिशत छात्र पास हुए

इस बार 10वीं में राजकीय व एडेड स्कूलों के छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत क्रमश: 78.16 व 76.20 रहा जबकि प्राइवेट स्कूलों के 82.05 फीसदी बच्चे पास हुए।

17:35 (IST)28 Apr 2019
हाईस्कूल टॉपर ने ऐसे की थी पढ़ाई

हाईस्कूल के टॉपर गौतम रघुवंशी ने कहा कि नंबरों के लिए नहीं नॉलेज के लिए पढ़ें। कानपुर के गौतम रघुवंशी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 97.17 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। गौतम ओंकारेश्वर विद्यालय के छात्र हैं। वह इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। गौतम ने पढाई के रिए नेट नोट बुक्स का भी सहारा लिया और अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता और स्कूल के अध्यापकों को दिया।

17:01 (IST)28 Apr 2019
पिछले साल इन्होंने किया था टॉप

पिछले साल अजंलि वर्मा ने यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम में टॉप किया था। उस सयम अंजलि को 96.33% अंक मिले थे। वहीं, यशस्वी को 94.5% मार्क्स मिले थे।

16:24 (IST)28 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019: 12वीं में दवाब कम करने के लिए किया ये इंतजा

मइस साल 39 प्रश्नपत्र कम हो गए थे। बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया ताकि परीक्षा में लगने वाले अत्यधिक समय को कम किया जा सके। साथ ही कम पेपर होने से छात्र-छात्राओं के ऊपर दबाव भी कम होगा। हालांकि पहली बार प्रयोग होने पर परिणाम पर असर पड़ा।

15:59 (IST)28 Apr 2019
12वीं के नतीजों में 2.37 प्रतिशत की कमी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने बताया कि इस साल हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि 12वीं में 70.06 प्रतिशत छात्रों को कामयाबी मिली। पिछले साल की तुलना में 12वीं के नतीजों में 2.37 प्रतिशत की कमी हुई है।

15:30 (IST)28 Apr 2019
यहां करा सकते हैं शिकायत दर्ज

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में 28 अप्रैल से 29 मई तक परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल (सहायता कक्षा) का गठन होगा। छात्र-छात्राएं परीक्षा से संबंधित अपनी समस्याओं (अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन या विषय संशोधन) की शिकायत यहां दर्ज कराकर समाधान पा सकते हैं।

15:09 (IST)28 Apr 2019
क्या है मॉडरेशन, छात्रों को क्या लाभ

मॉडरेशन में 10वीं-12वीं की परीक्षा कराने वाले बोर्ड सभी बच्चों को विषय विशेष में अतिरिक्त नंबर देते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए 12वीं साइंस के छात्रों ने गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा दी। चार विषयों में तो सभी बच्चों को बहुत अच्छे नंबर मिले लेकिन अधिकतर छात्रों को अंग्रेजी में औसत से भी कम अंक मिले तो बोर्ड के जिम्मेदार लोग एक फार्मूला को आधार मानते हुए उस विषय में सभी छात्रों को अतिरिक्त नंबर देते हैं।

14:47 (IST)28 Apr 2019
साल 2017 में फेल होने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा

साल 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में नई सरकार का गठन होने के बाद नकल विहीन परीक्षा पर विशेष जोर देने से पास होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में तेज गिरावट आई थी। ऐसे में फेल होने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा 17.38 फीसदी रहा था।

14:27 (IST)28 Apr 2019
165 स्कूलों के सभी बच्चे फेल

यूपी बोर्ड के 165 स्कूलों का परिणाम शून्य है। इनमें से 96 स्कूलों के 10वीं के सभी छात्र फेल हैं जबकि 69 स्कूल ऐसे हैं जिनका 12वीं का रिजल्ट जीरो है। 2018 की तुलना में शून्य रिजल्ट देने वाले स्कूलों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले साल 150 स्कूलों का परिणाम शून्य था। हालांकि 2017 में 183 स्कूल ऐसे थे जिनका एक भी छात्र पास नहीं हो सका था।

14:06 (IST)28 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019: अंकिता ने किया लखनऊ में टॉप

लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा अंकिता 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पांचवें और लखनऊ में पहले स्थान पर रही हैं। वहीं, इसी स्कूल की अतिथि कुमार 92.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 9वें और लखनऊ में दूसरे स्थान पर रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में राजधानी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करीब एक लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

13:43 (IST)28 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019: 76.46 फीसदी लड़कियां पास

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board 10th,12th Result) ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। यूपी बोर्ड इंटर में 76.46 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

13:10 (IST)28 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019: इतने टीचर्स ने चेक कीं कॉपियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड के 79,064 टीचर्स को 10वीं कक्षा और 45,732 टीचर्स को 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नियुक्त किया गया था।

12:46 (IST)28 Apr 2019
इन वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं। जो छात्र इस वर्ष की यूपी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

12:14 (IST)28 Apr 2019
5 स्टूडेंट्स के 94.33 फीसदी नंबर

10वीं कक्षा में 94.33 फीसद नंबरों के साथ सबसे ज्यादा पांच छात्र संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर हैं। 10वीं कक्षा में टॉप 10 की सूची में 9 लड़के और 12 लड़कियों ने मारी बाजी।

11:39 (IST)28 Apr 2019
एक साथ जारी हुए हैं रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं के लिए एक साथ रिजल्‍ट जारी किया गया है। कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत इस वर्ष 80.07 प्रतिशत है।

11:15 (IST)28 Apr 2019
448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थेइ

स साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 8,354 परीक्षा केंद्र आयोजित किए गए थे. जिसमें 1,314 केंद्र संवेदनशील और 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थे। यूपी बोर्ड ने नकल रोकने के लिए काफी सख्ती बरती थी और यही कारण है कि 6,52,881 छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया।

10:52 (IST)28 Apr 2019
ये जिले रहे टॉप पर

यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। जिलों की बात की जाए तो मुजफ्फरनगर ने 91.8 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। शामली ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि लखनऊ ने तीसरा स्थान हासिल किया।

10:21 (IST)28 Apr 2019
ये जिला टॉप पर

10 वीं रिजल्ट में मुजफ्फरनगर जिला अव्वल रहा है। यहां का रिजल्ट 91.80 फीसदी रहा। जबकि मिर्जापुर 67.64 फीसदी रिजल्ट के साथ सबसे फिसड्डी रहा। शामली (91.42 फीसदी) दूसरे और लखनऊ (91.26 फीसदी) तीसरे स्थान पर रहे।

10:08 (IST)28 Apr 2019
106 में से 105 का एग्जाम लेता है बोर्ड

इंटर में कुल 106 विषयों में से 105 विषयों की लिखित परीक्षा बोर्ड लेता है जिसमें 308 प्रश्नपत्र होते थे। एक विषय खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा स्कूल अपने स्तर पर लेते हैं। इन 105 विषयों में से व्यावसायिक शिक्षा के कुल 41 ट्रेड्स विषय भी शामिल हैं।

09:52 (IST)28 Apr 2019
इतने टीचर्स ने चेक कीं कॉपियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड के 79,064 टीचर्स को 10वीं कक्षा और 45,732 टीचर्स को 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नियुक्त किया गया था।

09:34 (IST)28 Apr 2019
जानिए किसने किया टॉप

हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी और इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया गया। जबकि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक चली थीं।

09:15 (IST)28 Apr 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019: अंकिता ने किया लखनऊ में टॉप

लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा अंकिता 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पांचवें और लखनऊ में पहले स्थान पर रही हैं। वहीं, इसी स्कूल की अतिथि कुमार 92.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 9वें और लखनऊ में दूसरे स्थान पर रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में राजधानी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करीब एक लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

08:50 (IST)28 Apr 2019
लड़कों पर भारी पड़ी लड़कियां

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट आज 27 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में लड़कियों का रिजल्‍ट 76.46 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का रिजल्‍ट 64.40 प्रतिशत रहा।

08:31 (IST)28 Apr 2019
कम अंक वालों के लिए सप्‍लीमेंटरी परीक्षा

यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में कम अंक पाने वाले ये छात्र परिणाम घोषित होने के बाद सप्‍लीमेंटरी परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

08:11 (IST)28 Apr 2019
ये जिले रहे टॉप पर

यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। जिलों की बात की जाए तो मुजफ्फरनगर ने 91.8 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। शामली ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि लखनऊ ने तीसरा स्थान हासिल किया।

22:20 (IST)27 Apr 2019
10वीं की परीक्षा में इन जिलों का जलवा

10वीं कक्षा में बांदा, उन्नाव, श्रावास्ती, कबीर नगर, कन्नौज, इटावा, रायबरेली, प्रयागराज, फतेहपुर और अयोध्या के एक-एक छात्र ने टॉप 10 में जगह बनाई।

21:57 (IST)27 Apr 2019
इंटर में छात्राओं ने लहराया परचम

इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली बागपत की तनु तोमर को कुल 97.80 फीसद अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद गोंडा की भाग्य श्री उपाध्याय को 95.20 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद प्रयागराज की अकांक्षा शुक्ला को 94.80 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।

21:32 (IST)27 Apr 2019
यूपी टॉपरों की लिस्ट देखें

1-तनु तोमर 97.80% (बड़ौत बागपत)
2-भाग्य श्री उपाध्या 95.20% (गोंडा)
3-आकांक्षा शुक्ला 94.80% (प्रयागराज)
4-युवराज 94.60% (बड़ौत- बागपत)
5-दीक्षा 93.80% (फतेहपुर)
5-श्वेता सिंह 93.80%(मऊ)

20:32 (IST)27 Apr 2019
क्या कहा टॉपर तनु ने? पढ़ें

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज बड़ौत की छात्रा तनु तोमर ने 500 में से 489 (97.8%) अंकों के साथ उत्तर प्रदेश में टॉप किया। तनु के पिता हरेंद्र सिंह एक किसान है और उसने अपनी इस सफलता के लिए अपनी मम्मी रूमा को श्रेय दिया। 18 घण्टे की पढ़ाई कर तनु ने यह उपलब्धि हासिल की। तनु डॉक्टर बनना चाहती है। तनु 3 भाई-बहन हैं जिनमे वह सबसे बड़ी है। भाई जयंत 10, बहन साक्षी 12वी की छात्रा है। तनु ने हाईस्कूल में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। तनु की सफलता पर स्कूल में जश्न का माहौल है।

19:57 (IST)27 Apr 2019
क्या कहा टॉपर ने? यहां पढ़ें

यूपी बोर्ड हाईस्कूल के टॉपर गौतम ने कहा कि नंबरों के लिए नहीं नॉलेज के लिए पढ़ें। कानपुर के गौतम रघुवंशी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 97.17 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। गौतम ओंकारेश्वर विद्यालय का छात्र है। गौतम का कहना है कि केवल नंबरों के लिए नहीं नालेज के लिए पढ़ना चाहिए। वह इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। गौतम ने पढाई के लिए नेट नोटबुक्स का भी सहारा लिया। उसने अपनी कामयाबी का श्रेय पिता और स्कूल के अध्यापकों को दिया।

19:29 (IST)27 Apr 2019
हाईस्कूल में इतने छात्र पास हुए

हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लड़िकयां 83.98 प्रतिशत पास हुई हैं और लड़के 76.66 प्रतिशत पास हुए हैं। लड़कियां 7.32 प्रतिशत अधिक संख्या में पास हुईं।

18:53 (IST)27 Apr 2019
बागपत की तनु और कानपुर के गौतम रहे टॉप पर

यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट आज घोषित कर दिए गए हैं तथा छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in तथा upmspresults पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जारी परिणाम के अनुसार, 12वीं कक्षा में बागपत जिले की तनु तोमर ने तथा 10वीं कक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है।