उत्तर प्रदेश में सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (4 सितंबर 2025) से शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर 2025 है। बता दें कि यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर की यह भर्ती 5 साल बाद आई है।

कुल रिक्तियों की जानकारी

कुल 1253 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज से हो गई है। कुल रिक्तियों में पुरुषों के लिए 562 व महिला उम्मीदवारों के लिए 691 पद निर्धारित हैं। माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए बढ़-चढ़कर आवेदन आएंगे, क्योंकि 2020 के बाद यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती अब निकली है। 2020 में 128 रिक्त पदों पर भर्ती निकली थी।

SSC CGL Exam Date 2025: सीजीएल टियर 1 एग्जाम का नया शेड्यूल जारी, 12 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 21 से 40 साल के बीच में होने चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1985 से पहले व 01 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

7 अक्टूबर से खुलेगी करेक्शन विंडो

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो जाएगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 7 से लेकर 13 अक्टूबर तक करेक्शन विंडो ओपन रहेगी। इस दौरान रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट अगर अपने फॉर्म में कुछ करेक्शन करना चाहते हैं तो वह बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसमें 75 फीसदी वेटेज लिखित परीक्षा की होगी। वहीं इंटरव्यू की वेटेज 25 फीसदी रहेगी।