UP 69000 Teacher Vacancy 2019 Updates: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज (19 सितंबर) को 69 हजार शिक्षकों की भर्ती मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने इस मामले में रोजाना सुनवाई करने की बात कही, जो 24 सितंबर से शुरू होगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जनवरी 2019 में हुई थी, जिसमें करीब 4 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा हुए करीब 9 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अर्हता अंकों को लेकर भर्ती अब तक नहीं हो पाई है।
इस वजह से फंसा मामला: जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के बाद प्रदेश सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 65 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 60 प्रतिशत तय कर दी थी। इससे अभ्यर्थी नाराज हो गए और इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर दी।
उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट अब रोजाना सुनवाई करेगा। इसकी शुरुआत 24 सितंबर से होगी। साथ ही, बेंच में भी बदलाव किया गया है। न्यायमूर्ति जसप्रीत की जगह न्यायमूर्ति इरशाद अली को बेंच में शामिल किया गया है।
69 हजार टीचर्स की भर्ती परीक्षा के बाद सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 65 व आरक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 60 कर दी थी। इससे अभ्यर्थी नाराज हो गए।
अभ्यर्थियों के मुताबिक, परीक्षा से पहले सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 45 व आरक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 40 तय की गई थी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 69 हजार टीचर्स की भर्ती निकाली थी, जिसकी परीक्षा जनवरी 2019 में हुई थी। इस एग्जाम में करीब 4 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।