सरकार ने Unlock 5.0 की घोषणा कर दी है और इस दौरान लागू होने वाले दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं। केंद्र द्वारा जारी एसओपी के अनुसार, स्कूल, फिर से खोलने पर, एक दिन सभी ग्रेड के लिए कक्षाएं नहीं चलेंगी। उपस्थिति बारी-बारी से, या हर दो दिन में या फिर रोटेशनल हो सकती है। जिन दिनों एक छात्र घर पर होता है, ऐसे अध्याय जो “आवश्यक लेकिन वैचारिक रूप से समझने में आसान होते हैं” को कवर किया जाएगा। सरकार ने 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल कॉलेज खोलने के बारे में निर्देश दिए हैं तथा साथ ही सभी राज्‍यों को अपने अनुसार फैसला लेने की आजादी भी दी है।

UGC University Exam Guidelines 2020 LIVE: Check Here

शिक्षा मंत्रालय की गाडलाइन के मुताबिक सफाई, हाइजीन से जुड़ी तैयारी स्कूलों, शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन को संस्थान खुलने से पहले ही सुनिश्चित करनी होगी, इसके अंतर्गत सैनेटाइजेशन, हाथ साफ करने की उचित व्यवस्था का ख़्याल रखना होगा। ऐसे स्कूल जिनमें स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है वह स्कूल की समय सीमा कम करके दो शिफ्ट चला सकते हैं। शिफ्ट उतनी ही की जाए कि टीचर्स की संख्या नहीं बढ़ानी पड़े।

NTA NEET 2020 Result LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: 

12:08 (IST)07 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: यूपी में 15 अक्टूबर से स्कूल और कोचिंग खोले जा सकेंगे

उत्तर प्रदेश में अनलॉक 5 की गाइडलाइंस के मुताबिक 15 अक्टूबर से स्कूल और कोचिंग संस्थान खोले जा सकेंगे, लेकिन उसके लिए प्रशासन से मंजूरी लेना जरूरी होगा। छात्र स्कूल में अपने माता-पिता की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल में उपस्थित हो सकते हैं। जिन स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, उन्हें शिक्षा विभाग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

11:26 (IST)07 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: इस राज्‍य में अभी नहीं खुलेंगे स्‍कूल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 सितंबर, 2020 को राज्य में स्कूलों के फिर से खुलने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नवंबर के मध्य से पहले इस मुद्दे पर विचार करेगी।

10:45 (IST)07 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: 2-3 हफ्तों में असेस्मेंट नहीं

शिक्षा मंत्रालय की सिफारिश है कि स्‍कूल फ्लेक्सिबल अटेंडेंस और सिक लीव पॉलिसी की व्‍यवस्‍था अपनाएं। पैरेंट्स की लिखित अनुमति लेकर ही स्‍टूडेंट्स स्‍कूल आ पाएंगे। स्‍कूल आने के बजाय स्‍टूडेंट्स ऑनलाइन क्‍लासेज भी कर सकते हैं। मंत्रालय ने कहा है कि स्‍कूल खुलने के शुरुआती 2-3 हफ्तों में कोई असेसमेंट नहीं होगा।

10:11 (IST)07 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: अभिभावकों का ये है रुख

अधिकांश अभिभावकों का कहना है कि महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए वे स्‍कूल खुल जाने के बाद भी अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। अभिभावक ऑनलाइन पढाई कराने के पक्ष में तो हैं मगर अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं।

09:10 (IST)07 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: 14 नवंबर के बाद होगा विचार

उत्तर बंगाल में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि 14 नवंबर, 2020 को काली पूजा के बाद स्कूल फिर से खोलने के संबंध में एक निर्णय लिया जाएगा। 16 मार्च से बंगाल में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "स्कूलों को फिर से खोलने पर कोई भी निर्णय होगा काली पूजा के बाद होगा।

08:43 (IST)07 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: मार्च महीने से बंद हैं स्‍कूल/कॉलेज की इमारतें

सरकार ने बुधवार को कहा कि 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया जा सकता है। देश में जब कोरोनोवायरस महामारी (Covid-19) के संक्रमण को रोकने के लिए मार्च महीने से लॉकडाउन लागू है जिसके चलते महीनों से स्‍कूल/ कॉलेज बंद हैं। ऐसे में एक बहुत लंबे गैप के बाद स्‍कूल दोबारा खोले जा रहे हैं।

08:15 (IST)07 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: जल्‍द जारी होंगे स्‍कूलों के लिए SOP

स्कूल मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अंतिम निर्णय लेने से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे। स्‍कूल नए नियमों के अनुसार ही खुलेंगे और महामारी से बचाव के सभी निर्दशों का सख्‍ती से पालन किया जाएगा।

07:33 (IST)07 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: मार्च महीने से बंद हैं स्‍कूल

सरकार ने बुधवार को कहा कि 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया जा सकता है, जब कोरोनोवायरस महामारी (Covid-19) के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च को देश के लॉकडाउन में चले गए, फिर से शुरू होने वाली गतिविधियों के 5वें चरण की घोषणा की।

22:24 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: किसे नहीं मिलेगी स्‍कूल में एंट्री

कंटेनमेंट जोन्स से में रहने वाले छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को कैंपस के अंदर आने की की अनुमति नहीं होगी। जो कर्मचारी बुजुर्ग हैं, गर्भवती माताएं और बीमार लोग समेत उन सभी की भी एंट्री पर बैन होगी जो कोरोना संक्रमण के संदिग्ध हैं। उन्हें परिसर में नहीं बुलाया जा सकता है।

21:51 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: बुधवार को जारी किए गए हैं नए गाइडलाइंस

गृह मंत्रालय ने बुधवार को Unlock 5.0 के दिशा-निर्देश जारी किए थे, जहां उसने सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्सों को खोलने की अनुमति दी थी, जिसमें 15 अक्टूबर, 2020 से केवल 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता वाले मल्टीप्लेक्स शामिल थे।

21:25 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: 14 नवंबर के बाद होगा विचार

उत्तर बंगाल में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि 14 नवंबर, 2020 को काली पूजा के बाद स्कूल फिर से खोलने के संबंध में एक निर्णय लिया जाएगा। 16 मार्च से बंगाल में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "स्कूलों को फिर से खोलने पर कोई भी निर्णय होगा काली पूजा के बाद होगा।

21:00 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: इस राज्‍य में अभी नहीं खुलेंगे स्‍कूल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 सितंबर, 2020 को राज्य में स्कूलों के फिर से खुलने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नवंबर के मध्य से पहले इस मुद्दे पर विचार करेगी।

20:24 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: जल्‍द जारी होंगे स्‍कूलों के लिए SOP

स्कूल मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अंतिम निर्णय लेने से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे। स्‍कूल नए नियमों के अनुसार ही खुलेंगे और महामारी से बचाव के सभी निर्दशों का सख्‍ती से पालन किया जाएगा।

19:52 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: अभिभावकों का ये है रुख

अधिकांश अभिभावकों का कहना है कि महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए वे स्‍कूल खुल जाने के बाद भी अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। अभिभावक ऑनलाइन पढाई कराने के पक्ष में तो हैं मगर अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं।

19:32 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: गाजियाबाद जिला प्रशासन ने लिया ये फैसला

21 सितंबर को, गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शैक्षणिक मार्गदर्शन मांगने के लिए कक्षा 9 से 12 के छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर स्कूल आने की अनुमति देने के निर्णय को टाल दिया है। राज्‍य के स्‍कूलों के लिए निर्देश जारी होने के बाद ही स्‍कूलों में छात्रों और अन्‍य स्‍टाफ को आने की इजाज़त दी जाएगी।

18:56 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: मार्च महीने से बंद हैं स्‍कूल

सरकार ने बुधवार को कहा कि 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया जा सकता है, जब कोरोनोवायरस महामारी (Covid-19) के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च को देश के लॉकडाउन में चले गए, फिर से शुरू होने वाली गतिविधियों के 5वें चरण की घोषणा की।

18:23 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: 01 अक्‍टूबर से लागू हैं नए निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में अधिक गतिविधियों को खोले जाने को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। नए दिशानिर्देश 01 अक्टूबर से प्रभावी हो गए हैं।

17:52 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: बुधवार को जारी किए गए हैं नए गाइडलाइंस

गृह मंत्रालय ने बुधवार को Unlock 5.0 के दिशा-निर्देश जारी किए थे, जहां उसने सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्सों को खोलने की अनुमति दी थी, जिसमें 15 अक्टूबर, 2020 से केवल 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता वाले मल्टीप्लेक्स शामिल थे।

17:21 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: 14 नवंबर के बाद होगा विचार

उत्तर बंगाल में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि 14 नवंबर, 2020 को काली पूजा के बाद स्कूल फिर से खोलने के संबंध में एक निर्णय लिया जाएगा। 16 मार्च से बंगाल में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "स्कूलों को फिर से खोलने पर कोई भी निर्णय होगा काली पूजा के बाद होगा।

16:51 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: इस राज्‍य में अभी नहीं खुलेंगे स्‍कूल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 सितंबर, 2020 को राज्य में स्कूलों के फिर से खुलने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नवंबर के मध्य से पहले इस मुद्दे पर विचार करेगी।

16:19 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: CBSE 10 अक्‍टूबर को करेगा मीटिंग

CBSE के अधिकारियों के साथ विभिन्न प्रिंसिपलों की बैठक 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। मीटिंग के बाद बोर्ड SOP तैयार करेगा जिसे बाद में सभी राज्‍यों को भेजा जाएगा। निर्देशों के अनुसार ही स्‍कूल और कॉलेज दोबारा खोले जाएंगे।

15:50 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: जल्‍द जारी होंगे स्‍कूलों के लिए SOP

स्कूल मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अंतिम निर्णय लेने से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे। स्‍कूल नए नियमों के अनुसार ही खुलेंगे और महामारी से बचाव के सभी निर्दशों का सख्‍ती से पालन किया जाएगा।

15:29 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: अभिभावकों का ये है रुख

अधिकांश अभिभावकों का कहना है कि महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए वे स्‍कूल खुल जाने के बाद भी अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। अभिभावक ऑनलाइन पढाई कराने के पक्ष में तो हैं मगर अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं।

14:58 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: गाजियाबाद जिला प्रशासन ने लिया ये फैसला

21 सितंबर को, गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शैक्षणिक मार्गदर्शन मांगने के लिए कक्षा 9 से 12 के छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर स्कूल आने की अनुमति देने के निर्णय को टाल दिया है। राज्‍य के स्‍कूलों के लिए निर्देश जारी होने के बाद ही स्‍कूलों में छात्रों और अन्‍य स्‍टाफ को आने की इजाज़त दी जाएगी।

14:41 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: मार्च महीने से बंद हैं स्‍कूल/कॉलेज की इमारतें

सरकार ने बुधवार को कहा कि 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया जा सकता है। देश में जब कोरोनोवायरस महामारी (Covid-19) के संक्रमण को रोकने के लिए मार्च महीने से लॉकडाउन लागू है जिसके चलते महीनों से स्‍कूल/ कॉलेज बंद हैं। ऐसे में एक बहुत लंबे गैप के बाद स्‍कूल दोबारा खोले जा रहे हैं।

14:04 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: काम के मुताबिक खोल सकेंगे

फिलहाल केवल रिसर्च स्‍कॉलर्स (Ph.D) और पीजी के वो स्‍टूडेंट्स जिन्‍हे लैब में काम करना पड़ता है, उनके लिए ही संस्‍थान खुलेंगे। इसमें भी केंद्र से सहायता पाने वाले संस्‍थानों में, उसका हेड तय करेगा कि लैब वर्क की जरूरत है या नहीं। राज्‍यों की यूनिवर्सिटीज या प्राइवेट यूनिवर्सिटीज अपने यहां की स्‍थानीय गाइडलाइंस के हिसाब से खुल सकती हैं।

13:32 (IST)06 Oct 2020
जो स्कूल खुलेंगे उन्हें SOPs का पालन करना होगा

स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग की SOP के आधार पर राज्‍य अपनी SOP तैयार करेंगे।
जो भी स्‍कूल खुलेंगे, उन्‍हें अनिवार्य रूप से राज्‍य के शिक्षा विभागों की SOPs का पालन करना होगा

13:02 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: नहीं हो अटेंडेंस का दवाब

ऑनलाइन/डिस्‍टेंस लर्निंग को प्राथमिकता और बढ़ावा दिया जाएगा।
अगर स्‍टूडेंट्स ऑनलाइन क्‍लास अटेंड करना चाहते हैं तो उन्‍हें इसकी इजाजत दी जाए।
स्‍टूडेंट्स केवल पैरेंट्स की लिखित अनुमति के बाद ही स्‍कूल/कोचिंग आ सकते हैं। उनपर अटेंडेंस का कोई दबाव न डाला जाए।

12:30 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: राज्यों पर छोड़ा फैसला

मिनिस्‍ट्री ने तो अपने सुझाव सामने रख दिए हैं। अब राज्‍यों पर निर्भर करता है कि वे 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल खोलने का फैसला करते हैं या नहीं। देशभर में 16 मार्च के बाद से ही स्‍कूल बंद हैं। चुनिंदा राज्‍यों ने ही अनलॉक-4 के तहत 21 सितंबर से कक्षा 9-12 तक के स्‍कूल खोले थे। 15 अक्‍टूबर के बाद कंटेनमेंट जोन में स्‍कूल खोलने पर आखिरी फैसला राज्‍यों को ही करना है।

11:49 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: 2-3 हफ्तों में असेस्मेंट नहीं

शिक्षा मंत्रालय की सिफारिश है कि स्‍कूल फ्लेक्सिबल अटेंडेंस और सिक लीव पॉलिसी की व्‍यवस्‍था अपनाएं। पैरेंट्स की लिखित अनुमति लेकर ही स्‍टूडेंट्स स्‍कूल आ पाएंगे। स्‍कूल आने के बजाय स्‍टूडेंट्स ऑनलाइन क्‍लासेज भी कर सकते हैं। मंत्रालय ने कहा है कि स्‍कूल खुलने के शुरुआती 2-3 हफ्तों में कोई असेसमेंट नहीं होगा।

11:19 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: ऐसे करनी हैं तैयारियां

गाइडलाइंस के अनुसार, स्‍कूलों को पूरे परिसर, फर्नीचर, उपकरण, स्‍टेशनरी, स्‍टोरेज, पानी की टंकी, किचन, वॉशरूम, लैब, लाइब्रेरी वगैरह की सफाई और डिसइन्‍फेक्‍शन सुनिश्चित करना होगा। इनडोर जगहों पर पर्याप्‍त हवा की उपलब्‍धता भी तय करनी होगी। स्‍कूलों को अपनी एसओपी तैयार करने के लिए प्रोत्‍साहित करने का सुझाव मंत्रालय ने राज्‍य सरकारों को दिया है।

10:29 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: कैसे खोले जाएं स्कूल, तय करें राज्य

कोरोनावायरस लॉकडाउन लागू होने से पहले ही देश भर में स्कूलों को मध्य मार्च से बंद कर दिया गया था। पिछले महीने, गृह मंत्रालय के अनलॉक 4 दिशानिर्देशों ने राज्यों को कक्षा 9 से 12 के छात्रों को “स्वैच्छिक आधार” पर वापस स्कूल जाने की अनुमति दी थी। राज्यों द्वारा चरणबद्ध तरीके से जूनियर छात्रों सहित सभी ग्रेड के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला करने के मामले में दिशानिर्देशों में केंद्र सरकार की स्वीकृति है।

09:50 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: ये भी हैं शामिल

क्लास में बैठने के दौरान छह फीट की न्यूनतम शारीरिक दूरी बनाए रखना, छात्रों द्वारा नियमित रूप से हाथ साफ करना दिनचर्या का पालन करना और स्कूल में बार-बार छूने वाली सतहों को साफ करना, स्कूल खोलने के दिशा-निर्देशों का हिस्सा है।

09:15 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: माता पिता की सहमित जरूरी

स्टूडेंट्स के लिए अटेंडेंस जरूरी नहीं होगी और पूरी तरह से माता-पिता की सहमति पर निर्भर करती है। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वृद्ध शिक्षकों और कर्मचारियों और कंटेनमेंट जोन में रहने वालों को काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

08:36 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: रोटेशनल हो सकती हैं क्लासेज

शिक्षा मंत्रालय का एसओपी सांकेतिक है, और राज्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के भीतर अपने दिशानिर्देशों का मसौदा तैयार करें। केंद्र द्वारा जारी एसओपी के अनुसार, स्कूल, फिर से खोलने पर, एक दिन सभी ग्रेड के लिए कक्षाएं नहीं चलेंगी। उपस्थिति बारी-बारी से, या हर दो दिन में या फिर रोटेशनल हो सकती है।

08:07 (IST)06 Oct 2020
31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल

कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल दिल्ली के सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं. इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा.

07:57 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: इन राज्यों में स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद

आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, दिल्ली समेत कई राज्य सरकारों ने 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. उत्तराखंड के इस हफ्ते अपना फैसला लेने की उम्मीद है।

07:17 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates: यूपी में 15 अक्टूबर से स्कूल और कोचिंग खोले जा सकेंगे

उत्तर प्रदेश में अनलॉक 5 की गाइडलाइंस के मुताबिक 15 अक्टूबर से स्कूल और कोचिंग संस्थान खोले जा सकेंगे, लेकिन उसके लिए प्रशासन से मंजूरी लेना जरूरी होगा। छात्र स्कूल में अपने माता-पिता की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल में उपस्थित हो सकते हैं। जिन स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, उन्हें शिक्षा विभाग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

06:56 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: बुधवार को जारी किए गए हैं नए गाइडलाइंस

गृह मंत्रालय ने बुधवार को Unlock 5.0 के दिशा-निर्देश जारी किए थे, जहां उसने सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्सों को खोलने की अनुमति दी थी, जिसमें 15 अक्टूबर, 2020 से केवल 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता वाले मल्टीप्लेक्स शामिल थे।

06:39 (IST)06 Oct 2020
Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines: इस राज्‍य में अभी नहीं खुलेंगे स्‍कूल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 सितंबर, 2020 को राज्य में स्कूलों के फिर से खुलने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नवंबर के मध्य से पहले इस मुद्दे पर विचार करेगी।