राजस्थान यूनिवर्सिटी (Uniraj) ने 6 सितंबर 2025, शनिवार को बीएड पार्ट 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया। पार्ट 2 का परिणाम 3 सितंबर को ही जारी किया जा चुका था। पार्ट 1 की परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी।
कब हुई थी परीक्षा?
बता दें कि B.Ed पार्ट-1 की परीक्षा 2 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक आयोजित हुई थी। वहीं B.Ed पार्ट-2 एग्जाम 4 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक शाम 3:00 बजे से 5:00 या 6:00 बजे तक कराए गए थे। पार्ट 1 परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट अब पार्ट 2 की पढ़ाई करेंगे और इस साल पार्ट 2 परीक्षा में शामिल होंगे।
बीपीएससी एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करने में छूटे छात्रों के पसीने; सोशल मीडिया पर निकली भड़ास
कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?
राजस्थान यूनिवर्सिटी की बीएड पार्ट 1 परीक्षा परिणाम को देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर B.Ed. PART-I EXAM.-2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर find पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है ये
राजस्थान यूनिवर्सिटी देश की पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में गिनी जाती है। 1947 में इसकी स्थापना हुई थी। यूजीसी से इस यूनिवर्सिटी का मान्यता मिली हुई है। यह यूनिवर्सिटी एनएएसी से मान्यता प्राप्त संस्थान है। इस विश्वविद्यालय में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, एजुकेशन, मैनेजमेंट, लॉ और फाइन आर्ट्स समेत कई फैकल्टी में दर्जनों स्नातक और परास्नातक कोर्स चलाए जाते हैं।