उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 3 अगस्त को आयोजित हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में जिन कैंडिडेट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) की ऑफिशियली वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किया है। इस पीडीएफ फाइल में उन शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स का नाम है जो आगे की प्रक्रिया का हिस्सा होंगे।

2545 कैंडिडेट्स DV के लिए हुए हैं शॉर्टलिस्ट

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट वाली इस PDF में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स के रोल नंबर और नाम हैं जो लिखित परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जो भर्ती प्रक्रिया का आखिरी स्टेज होगा। लिखित परीक्षा में कुल 2545 कैंडिडेट्स पास हुए हैं जो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होंगे। आयोग ने चयन प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी पक्का करने के लिए फाइनल आंसर की और कैंसल किए गए सवालों की डिटेल्स भी जारी की हैं।

REET Mains 2025 exam date Out: राजस्थान अध्यापक पात्रता मुख्य परीक्षा की तारीख जारी, rssb.rajasthan.gov.in पर जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट की पीडीएफ फाइल?

कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।

अब “Result – Constable Police (District/PAC/IRB)” टाइटल वाले लिंक पर क्लिक करें

रिजल्ट PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी

Ctrl + F दबाएं और अपना रोल नंबर डालें

PDF को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

आगे की प्रक्रिया क्या है?

इस परीक्षा जो कैंडिडेट पास हो गए हैं उन्हें UKSSSC के बताए गए शेड्यूल के हिसाब से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होना होगा। उन्हें ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ फोटोकॉपी भी लानी होगी। क्लास 10 और क्लास 12 के सर्टिफिकेट, कैटेगरी या इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन का सर्टिफिकेट (अगर लागू हो), डोमिसाइल सर्टिफिकेट, एडमिट कार्ड, वैलिड फोटो आइडेंटिटी प्रूफ, हाल की पासपोर्ट-साइज़ फोटो लाना होगा।