उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 3 अगस्त 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए 30 जुलाई 2025 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया। इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

फिजिकल टेस्ट पास करने वाले कैंडिडेट देंगे लिखित परीक्षा

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य भर के कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वहीं उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) ग्रुप ‘सी’ पदों की कुल 2000 रिक्तियों के लिए आयोजित हुई शारीरिक परीक्षा को पास किया है।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Admit Card & Links सेक्शन में “पदनाम-आरक्षी पुलिस(पुरुष)(उत्तराखण्ड पुलिस विभाग) के लिखित प्रतियोगी परीक्षा के प्रवेश पत्र(Admit Card)” लिंक पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड की लॉग इन विंडो ओपन होगी। यहां ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर Log in करें।

एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें।

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?

यूकेएसएसएससी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस के प्रश्न पूछे जाएंगे। हर एक सही उत्तर के लिए 1 नंबर मिलेगा और गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की कटौती होगी यानी 4 गलत उत्तर पर एक नंबर काटा जाएगा। नीचे टेबल में देखिए इस तरह होगा एग्जाम पैटर्न

विषयकुल सवालकुल मार्क्ससमय अवधि
सामान्य हिंदी20202 घंटे/ 120 मिनट
सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन4040
उत्तराखंड से संबंधित सामान्य ज्ञान4040
कुल100100