उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2024 के परिणाम 28 अगस्त 2024, बुधवार को जारी कर दिए। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ ही आंसर की और कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगा।

प्री पास करने वाले देंगे मेन्स परीक्षा

बता दें कि उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी। 24 जुलाई को इसकी आंसर की आई थी और 30 जुलाई तक उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा फीस जमा करने के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जा सकते हैं। वहां 7 सितंबर से 21 सितंबर तक फीस जमा करने का लिंक एक्टिव रहेगा।

कब होगी मेन्स परीक्षा?

बता दें कि उत्तराखंड पीसीएस की मेन्स परीक्षा 16 नवंबर 2024 से 19 नवंबर 2024 तक आयोजित होगी। इसके एडमिट कार्ड भी जल्द जारी होंगे। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दिशानिर्देश मिलेंगे। वो एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाना होगा।

कैसे चेक करें UKPSC प्री परीक्षा परिणाम

उम्मीदवार सबसे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।

वहां “उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची” वाले लिंक पर क्लिक करें।

अब एक पीडीएफ फाइल आपके सामने खुल जाएगी।

उसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।