यूजीसी नेट रिजल्ट दिसंबर 2024 का इंतजार खत्म हो गया है। 3 जनवरी 2025 से लेकर 27 जनवरी 2025 के बीच आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम रविवार को एनटीए ने जारी कर दिया। इस परीक्षा 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध हैं। कैंडिडेट अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा पास करने के बाद आगे की प्रक्रिया
यूजीसी नेट रिजल्ट आ जाने के बाद जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया पर अपना ध्यान लगाना होगा। यूजीसी नेट रिजल्ट आने के बाद परीक्षा में पास उम्मीदवारों को अगले सेशन की परीक्षा की तैयारी पर ध्यान लगाना होगा।
नेट जेआरएफ़ पास करने वालों को उनके च्वाइस के टॉपिक पर रिसर्च करने का मौका मिलेगा। इस रिसर्च के लिए भारत सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलेगी। इसके अलावा नेट क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को कई सरकारी नौकरियों और प्राइवेट जॉब्स में प्राथमिकता मिलती है तो उम्मीदवार उसका भी लाभ उठा सकते हैं।
एग्जाम में फेल होने वाले कैंडिडेट्स क्या करें?
वहीं जो उम्मीदवार यूजीसी नेट एग्जाम में फेल हो जाते हैं वह निराश ना हों। उनके पास इस एग्जाम को पास करने का फिर से मौका रहेगा। दरअसल, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन में जो छात्र पास नहीं हो पाएंगे वह एक विकल्प तो यह चुन सकते हैं कि वह अगले सेशन यानी जून 2025 की तैयारी करें। इसके अलावा भी उनके पास कई रास्ते हैं। फेल होने वाले कैंडिडेट्स के पास ये हैं अन्य विकल्प:-
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में फेल होने वाले स्टूडेंट्स अलग-अलग राज्यों द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (SLET) में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार स्टेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में लेक्चरशिप पोस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाएंगे।
यूजीसी नेट में फेल होने वाले उम्मीदवार सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट मुख्य रूप से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी पास करके देशभर के सरकारी और निजी स्कूलों में टीचर की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार यूजीसी नेट में फेल उम्मीदवार कई प्राइवेट संस्थानों में नेट या जेआरएफ स्कोर के बिना टीचिंग पोजिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी रिसर्च और डेवलपमेंट के अवसर प्रदान करते हैं।