National Testing Agency (NTA) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा UGC NET दिसंबर 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा को पास करने वाले उम्‍मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पाने के लिए पात्र होंगे। एजेंसी ने 23 दिसंबर को परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी थी। यूजीसी नेट परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://ntanet.nic.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवारों के फाइनल स्कोर को नॉर्मलाइज्ड किया जाएगा। क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों की संख्या (कुल स्लॉट या सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता) 6% उम्मीदवारों के बराबर होगी, जो नेट के दोनों पेपरों में उपस्थित हुए थे। भारत सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार कुल स्लॉट अलग-अलग श्रेणियों में आवंटित किए जाएंगे।

कैंडिडेड्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएग। अब यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट कर दें। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट चेक करके आप इसका प्रिंट ले सकते हैं।

 

Live Blog

12:47 (IST)01 Jan 2020
क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए क्‍या है अगला कदम

जो उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍वालिफाई हो गए हैं, वे अब देश की किसी भी यूनिवर्सिटी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उम्‍मीदवारों को देश में निकल रहीं असिस्‍टेंट प्रोफेसर की भर्तियों पर नज़र रखनी होगी।

12:25 (IST)01 Jan 2020
UGC NET Result 2019 Live Updates: 10 लाख से ज्‍यादा हुए थे आवेदन

यूजीसी नेट की परीक्षा 03 दिसंबर से 06 दिसंबर 2019 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था जिसमें से 7,93,813 अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। परीक्षा के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

11:40 (IST)01 Jan 2020
UGC NET Result 2019 Live Updates: 7 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट हुआ है जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की परीक्षा दे चुके करीब 7 लाख से ज्यादा छात्रों को यूजीसी नेट के परिणामों का इंतजार है। NTA के मुताबिक, जो उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक सकेंगे।

20:29 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: चेक कर लें अपना कैटेगरी वाइस कट-ऑफ

उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट चेक करने के साथ ही अपना कैटेगरी वाइस कट-ऑफ भी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। कट-ऑफ स्‍कोर अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार यहां क्लिक करें

20:11 (IST)31 Dec 2019
NTA CSIR-UGC NET: आंसर की पर दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

उम्‍मीदवार जारी आंसर की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्‍मीदवारों को 1000 रुपए का शुल्‍क भी जमा करना होगा। शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है।

19:40 (IST)31 Dec 2019
NTA CSIR-UGC NET आंसर की इस दिन होगी जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 15 और 27 दिसंबर को आयोजित CSIR NET परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र और आंसर की जारी करने वाला है। उम्मीदवार आंसर की को csirnet.nta.nic.in या nta.ac.in पर विजिट कर देख सकते हैं। अभ्यर्थी आंसर की पर 3 जनवरी तक रात 11:50 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

19:06 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: देख लें NTA द्वारा जारी प्रेस रिलीज़

NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी किए जाने के संबंध में प्रेस रिलीज़ भी जारी की है। सूचना अभी डाउनलोड करने के लिए फौरन यहां क्लिक करें

18:46 (IST)31 Dec 2019
NTA UGC NET 2019 रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: डाउनलोड रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अब अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड अथवा रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
स्‍टेप 4: आपका रिजल्‍ट आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

18:22 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: क्‍या है 6% रूल

यूजीसी की नीति के अनुसार, जो उम्मीदवार दोनों पेपरों में उपस्थित होते हैं और दोनों पेपरों के कुल अंकों में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें NET क्‍वालिफाइड घोषित किया जाता है। इन उम्मीदवारों के लिए, NTA द्वारा ई-सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

17:53 (IST)31 Dec 2019
कब जारी होंगे क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवारों के सर्टिफिकेट

NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है जिसके अनुसार परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों के सर्टिफिकेट जल्‍द जारी किए जाएंगे। उम्‍मीदवार ताजा अपडेट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।

17:30 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: रिजल्‍ट जारी होने के बाद क्‍या

जो उम्‍मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं वे अब देशभर में असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा JRF पाने वाले उम्‍मीदवार सरकारी स्‍कॉलरशिप के साथ PhD भी कर सकते हैं। JRF कैंडिडेट भी असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

17:07 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: ये है क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट्स की डीटेल

क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट्स की डीटेल इस प्रकार है।

16:36 (IST)31 Dec 2019
NTA ने जारी की है आधिकारिक सूचना

NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट के संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। इसमें रिजल्‍ट के डीटेल्‍स दिए गए हैं। सूचना pdf फॉर्म में है जिसे उम्‍मीदवार डाउनलोड भी कर सकते हैं।

16:15 (IST)31 Dec 2019
एप्लिकेशन नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट अपने एप्लिकेशन नंबर तथा पासवर्ड अथवा एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते हैं। दोनो ही प्रकार से रिजल्‍ट चेक करने के लिए लिंक वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं।

15:57 (IST)31 Dec 2019
ये है रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है। रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

15:42 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

UGC NET 2019 दिसंबर परीक्षा के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं। उम्‍मीदवार फौरन ntanet.nic.in पर विजिट अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

15:22 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: फेलोशिप पाने का भी रहता है मौका

इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की दो लिस्ट जारी की जाएगी, एक लिस्ट उन छात्रों की, जो नेट की परीक्षा क्वालीफाई करके असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और दूसरी जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) की होगी।

14:50 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: 10 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों ने किया था रजिस्‍ट्रेशन

यूजीसी नेट की परीक्षा 03 दिसंबर से 06 दिसंबर 2019 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था जिसमें से 7,93,813 अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।

14:33 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: पास करने के लिए इतने नंबर जरूरी

यूजीसी नेट के नए नियमों के मुताबिक, इस परीक्षा पास होने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं, जबकि रिजवर्ड कैटेगरी के छात्रों को 35 प्रतिशत अंकों की जरूरत है। लेकिन इनमें से टॉप 6 फीसदी में आने वाले छात्रों को ही क्वालीफाई घोषित किया जाएगा।

14:12 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: 7 लाख से ज्यादा को है रिजल्ट का इंतजार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की परीक्षा दे चुके करीब 7 लाख से ज्यादा छात्रों को यूजीसी नेट के परिणामों का इंतजार है। NTA के मुताबिक, जो उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक सकेंगे।

12:23 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: 200 नंबर का होता है दूसरा पेपर

दूसरे पेपर में संबंधित विषय से जुड़े कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं. हर सवाल के 2 अंक निर्धारित होते हैं। दूसरा पेपर कुल 200 अंकों का होता है।

12:00 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: पहले पेपर में होते हैं 50 सवाल

पहले पेपर में 50 सवाल होते हैं. ये सभी सवाल ऑबजेक्टिव टाइप होते हैं और हर सवाल 2 नंबर का होता है। इस पेपर में टीचिंग एप्टीट्यूड, कांप्रिहेंशन, रीजनिंग, डाटा इंटरप्रेटेशन, इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े सवाल आते हैं।

11:53 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: एक साल में 2 बार होता है पेपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी साल में 2 बार नेट परीक्षा का आयोजन करती है. नेट परीक्षा में 2 पेपर होते हैं, एक पेपर टीचिंग और एप्टीट्यूड और दूसरा पेपर उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय का होता है

11:39 (IST)31 Dec 2019
डाक द्वारा भेजे जाते हैं सर्टिफिकेट 

पास होने वाले उम्मीदवारों को पहले फिजिकली सर्टिफिकेट दिए जाते थे। ये सर्टिफिकेट डाक द्वारा उनके पते पर भेजे जाते थे।

11:19 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: UGC NET Certificate अब मिलेंगे ऑनलाइन

यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को उनके सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्रोवाइड किए जाएंगे। सर्टिफिकेट वेबसाइट ntanet.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे और उम्मीदवार अपना सर्टिफिकेट अपनी लॉगिन डिटेल्स सबमिट कर डाउनलोड कर सकेंगे।

10:50 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: जरूरी दस्तावेज

जन्म प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाणपत्र (केवल आरक्षित वर्ग के लिए आनिवार्य)

10:17 (IST)31 Dec 2019
मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

10:05 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: यूजीसी नेट 2019 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों का सत्यापन करवाना होगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवार को कुछ जरूरी दस्तावेज के ऑरिजनल और फोटोकॉपी लेकर आने होंगे।

09:45 (IST)31 Dec 2019
जरूर चेक कर लें ये वाली जानकारियां

रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, उम्मीदवार का नाम, केटेगरी, माता-पिता का नाम, विषय, कुल अंक, प्रतिशत, रिजल्ट

09:24 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: इस आधार पर होगा आवंटन

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड उन कुल उम्मीदवारों के 6 प्रतिशत के रूप में की जाएगी जो दोनों पेपर्स में उपस्थित हुए थे। स्लॉटों का आवंटन भारत सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के लिए किया जाएगा।

09:05 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates:पास करने के लिए इतने नंबर जरूरी

यूजीसी नेट के नए नियमों के मुताबिक, इस परीक्षा पास होने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं, जबकि रिजवर्ड कैटेगरी के छात्रों को 35 प्रतिशत अंकों की जरूरत है। लेकिन इनमें से टॉप 6 फीसदी में आने वाले छात्रों को ही क्वालीफाई घोषित किया जाएगा।

08:34 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: 2 लिस्ट की जाएंगी जारी

इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की दो लिस्ट जारी की जाएगी, एक लिस्ट उन छात्रों की, जो नेट की परीक्षा क्वालीफाई करके असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और दूसरी जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) की होगी।

08:23 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: 10 लाख से ज्यादा ने कराया था रजिस्ट्रेशन

यूजीसी नेट की परीक्षा 03 दिसंबर से 06 दिसंबर 2019 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था जिसमें से 7,93,813 अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।

08:12 (IST)31 Dec 2019
UGC NET Result 2019 Live Updates: 7 लाख से ज्यादा को है रिजल्ट का इंतजार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की परीक्षा दे चुके करीब 7 लाख से ज्यादा छात्रों को यूजीसी नेट के परिणामों का इंतजार है। NTA के मुताबिक, जो उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक सकेंगे।