नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच देशभर में यूजीसी नेट री-एग्जाम आयोजित करेगा। पहले यह परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी, लेकिन कथित तौर पर पेपर लीक की खबरों के चलते 19 जून को इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। तब एनटीए ने घोषणा की थी कि परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। जो भी कैंडिडेट्स 18 जून की परीक्षा में उपस्थिति हुए थे वह सभी 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होने वाली परीक्षा के लिए पात्र हैं। सभी कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है ताकि उन्हें अपने एग्जाम सेंटर की जानकारी मिल जाए।
यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रवेश पत्र परीक्षा से करीब एक हफ्ता पहले जारी हो सकते हैं। प्रवेश पत्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी होंगे और कैंडिडेट्स को इसी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड से पहले एनटीए की ओर से सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप 11 अगस्त को जारी की जाएगी।
यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम से जुड़ी किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट्स एनटीए के द्वारा जारी किए गए हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 पर या ईमेल- ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
यूजीसी नेट एग्जाम 2024 कंप्यूटर आधारित मोड में होगा। इससे पहले जून में जो परीक्षा हुई थी वह पेन एंड पेपर मोड में आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर के अगल ही दिन परीक्षा रद्द कर दी गई थी। कथित तौर पर पेपर लीक की खबरों के चलते परीक्षा रद्द हुई थी। बाद में एनटीए ने नई तारीखों का ऐलान किया और अब यूजीसी नेट एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगी।
UGC NET June 2024 Admit Card, Exam City Slip Live Updates: परीक्षा के दिन निर्देश और ले जाने के लिए दस्तावेज
निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें:
एक पासपोर्ट आकार का फोटो (आवेदन पत्र पर अपलोड किया गया फोटो)।
PwD प्रमाणपत्र, यदि लागू हो।
एक मूल अधिकृत फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड (फोटो के साथ)/आधार नामांकन संख्या/राशन कार्ड)।
UGC NET के लिए केवल एडमिट कार्ड पर उल्लिखित परीक्षा केंद्र पर ही उपस्थित हों।
UGC NET के लिए केवल एडमिट कार्ड पर उल्लिखित तिथि, शिफ्ट और समय के अनुसार ही उपस्थित हों।
परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या कोई अन्य गैजेट न ले जाएं।
परीक्षा केंद्र में कोई भी खाद्य पदार्थ या पानी न ले जाएं।
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर
आवेदन संख्या
श्रेणी
जन्म तिथि
फोटो
हस्ताक्षर
पिता का नाम
लिंग
क्या आप विकलांग व्यक्ति हैं (PwD)
परीक्षा और परीक्षा केंद्र का विवरण
परीक्षा तिथि
परीक्षा शिफ्ट और समय
उम्मीदवार को आवंटित यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र का सटीक पता
केंद्र पर रिपोर्टिंग समय
यूजीसी नेट के लिए आवेदन किया गया विषय
केंद्र का गेट बंद होने का समय
परीक्षा के दिन के निर्देश
स्टेप 1. यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लॉगिन पेज पर पूछे गए विवरण दर्ज करें- आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन।
स्टेप 4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड/हॉल टिकट डाउनलोड करें और इसे बाद में उपयोग के लिए सेव कर लें।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. ‘यूजीसी नेट जून चक्र के लिए अग्रिम शहर सूचना’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन भरें।
स्टेप 4. अपना परीक्षा शहर देखें।
स्टेप 5. सिटी स्लिप जांचने के बाद प्रिंटआउट निकालकर रखें।
यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 यूजीसी नेट जून 2024 के लिए जारी की जाएगी। परीक्षा शहर की सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
जिन उम्मीदवारों ने आगामी परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि प्रदान करके अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यूजीसी नेट एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि और समय, परीक्षा केंद्र का पता और निर्देश जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी।
भारतीय विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर बनने या जूनियर रिसर्च फेलोशिप पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए UGC NET वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है।
एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उम्मीदवारों के लॉगिन का उपयोग करके अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके UGC NET जून एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।
NTA ने 2 अगस्त, 2024 को UGC NET 2024 पुन: परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। प्राधिकरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर पुन: परीक्षा के लिए UGC NET हॉल टिकट 2024 जारी करेगा।
यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाला है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार एनटीए इसी सप्ताह में हॉल टिकट जारी कर सकता है।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 15 अगस्त के आसपास जारी होने की पूरी संभावना है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करें।
यूजीसी नेट जून 2024 री-एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होना है। कैंडिडेट्स को इसके एडमिट कार्ड का इंतजार है। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यार्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
1. कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होम पेज पर ही Download Admit Card का लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
4. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और फिर प्रिंट आउट निकलवा लें।
बता दें कि प्रवेश पत्र एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाला सबसे अहम दस्तावेज है। इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ जरूर अपने साथ रख लें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन करेगा। यूजीसी नेट एग्जाम 16 जून को आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक की खबरों के चलते इसे रद्द कर दिया गया और फिर एनटीए ने अगस्त में परीक्षा की नई तारीख रख दी।
यूजीसी नेट के दो पेपर आयोजित होते हैं। पेपर 1 और पेपर 2। दोनों पेपर की संयुक्त अवधि तीन घंटे की है, और दोनों पेपर बिना किसी ब्रेक के एक सत्र में हल करने होते हैं। दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं। कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें पेपर 1 में 50 प्रश्न और पेपर 2 में 100 प्रश्न होते हैं। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
UGC-NET साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है। हालाँकि NTA दिसंबर 2018 से इस परीक्षा को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट प्रारूप में आयोजित कर रहा है, लेकिन इस साल यह पेन-एंड-पेपर प्रारूप में वापस आ गया।
यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप आज जारी हो सकती है। सिटी स्लिप जारी होने के बाद कैंडिडेट्स उसे इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं।
1. सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
2. वहां वेबसाइट के होम पेज पर ही एग्जाम सिटी स्लिप से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
3. अब एक नई विंडो खुलेगी वहां पर एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन को दर्ज कर सबमिट करें।
4. अब स्क्रीन पर यूजीसी नेट सिटी स्लिप को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करें और फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करने तथा असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए, असिस्टेंट के रूप में नियुक्ति तथा पीएचडी में प्रवेश और केवल पीएची में दाखिले के लिए आयोजित होती है। यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगी।
यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाली जरूरी चीजों में सबसे पहले एडमिट कार्ड है। इसकी एक प्रिंटेड कॉपी आपको सेंटर पर ले जानी है। इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड फोटो आईडी कार्ड जैसे कि पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / आधार कार्ड (फोटो सहित) / आधार)। फोटो पहचान पत्र पर नाम एडमिट कार्ड पर दिखाए गए नाम से मेल खाना चाहिए।
यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। दोनों शिफ्ट में उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। ताकि समय से पहले तलाशी और रजिस्ट्रेशन की औपचारिकताएं पूरी हो सकें। परीक्षा से 30 मिनट पहले पंजीकरण डेस्क बंद कर दिया जाएगा।
21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप आज जारी हो सकती है। माना जा रहा है कि परीक्षा से करीब 10 दिन पहले सिटी स्लिप आएगी और कम से कम 3-4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड 15 अगस्त के आसपास जारी होने की संभावना है।
यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए आयोजित होगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, अरबी, भाषा विज्ञान, नेपाली, मराठी, तेलुगु, उर्दू, चीनी, डोगरी, मणिपुरी, असमिया, गुजराती, फारसी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी, राजस्थानी, श्रम कल्याण, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, जनसंचार और पत्रकारिता शामिल हैं।
यूजीसी नेट एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगा। इसकी एग्जाम सिटी स्लिप 11 अगस्त को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी। इसके बाद एडमिट कार्ड की उल्टी गिनती चालू होगी।
एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट यह है कि प्रवेश पत्र 15 अगस्त तक जारी किए जा सकते हैं।
यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप 11 अगस्त को जारी होगी। डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें।
1. उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होम पेज पर सिटी स्लिप से जुड़ा एक लिंक मिलेगा वहां क्लिक करें।
3. इसके बाद जो नई विंडो खुलेगी वहां पर एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और सबमिट करें।
4. अब स्क्रीन पर यूजीसी नेट एग्जाम स्लिप आ जाएगी उसे क्लिक कर डाउनलोड कर लें।
यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप 11 अगस्त 2024, रविवार को जारी की जाएगी। एनटीए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर परीक्षा शहर सूची जारी करेगा। इसके जरिए कैंडिडेट्स को अपनी एग्जाम सिटी की जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद एडमिट कार्ड भी 15 अगस्त के आसपास जारी होने की संभावना है।
UGC NET 2024 परीक्षा 83 विषयों के लिए 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक CBT मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। यूजीसी नेट एडमिट कार्ड का इंतजार भी जल्द खत्म होगा। एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगी जो कि 1-2 दिन में जारी हो सकती है।
21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे। बता दें कि पिछले साल यूजीसी नेट दिसंबर 2023 में आयोजित हुई थी। पिछले साल इस परीक्षा में 9.45 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 6.55 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
यूजीसी नेट जून 2024 री-एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होना है। कैंडिडेट्स को इसके एडमिट कार्ड का इंतजार है। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यार्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
1. कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होम पेज पर ही Download Admit Card का लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
4. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और फिर प्रिंट आउट निकलवा लें।
बता दें कि प्रवेश पत्र एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाला सबसे अहम दस्तावेज है। इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ जरूर अपने साथ रख लें।
यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच देश के अलग-अलग राज्यों के 181 शहरों में आयोजित होगी। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाला है। एडमिट कार्ड 15 अगस्त के आसपास जारी हो सकते हैं।
UGC NET परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं- पेपर 1 और 2। निर्धारित UGC NET 2024 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, दोनों पेपर में ऑफ़लाइन मोड में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं। उम्मीदवारों को दोनों पेपर तीन घंटे की एक ही अवधि में पूरे करने होंगे।