UGC NET Exam June 2024, Dress code Read Full guidelines: यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 कल से शुरू होगी। एनटीए के द्वारा यह परीक्षा 21 जून 2024 से लेकर 4 सितंबर 2024 तक चलेगी। पहले यह परीक्षा 18 जून को पेन पेपर मोड में आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक विवाद के बीच इस परीक्षा को अगले ही दिन रद्द कर दिया गया था। बाद में फिर एनटीए ने री-एग्जाम की तारीख जारी की। 18 जून को हुई परीक्षा के लिए 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

इस बार सीबीटी मोड में आयोजित होगी परीक्षा

कल से शुरू होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए जो भी कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर्स जाने वाले हैं उन्हें कुछ जरूरी दिशानिर्देश को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। अगर आप उन निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो परेशानी में पड़ सकते हैं। आपको परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है। 18 जून को हुई परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित हुई थी, लेकिन अब यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।

इस ड्रेस कोड को फॉलो करें स्टूडेंट्स

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि आपको आरामदायक कपड़े पहनने हैं। गहने, कढ़ाई या जेब वाले कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि ये सुरक्षा जांच प्रक्रिया को स्लो कर सकताहै। इसके अलावा, उम्मीदवारों को मोटे तलवे वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

एग्जाम सेंटर पर यह चीजें होंगी प्रतिबंधित

एनटीए की गाइडलाइन के मुताबिक, परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को ऐसी वस्तुएं लाने की मनाही है जिनका उपयोग अनुचित व्यवहार के लिए किया जा सकता है। कैंडिडेट्स ज्यामिति बॉक्स, पेंसिल और किसी भी प्रकार का कागज या स्टेशनरी का सामान एग्जाम सेंटर पर नहीं ला सकते। इसके अलावा किसी प्रकार का पर्स, हैंडबैग, खाद्य वस्तुएं एग्जाम सेंटर पर प्रतिबंधित हैं।

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंट पेन, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां और कोई भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या उपकरण लाना बैन है। इसके अलावा गुटखा, पान मसाला या सिगरेट को परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं ले जाने दिया जाएगा।

एग्जाम सेंटर्स पर ले जाने वाली जरूरी चीजें और दस्तावेज

परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाली जरूरी चीजों और दस्तावेज में एडमिट कार्ड, फोटोग्राफ, वैलिड आईडी प्रूफ और पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट ले जाना अनिवार्य है। एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर जाएं। साथ में एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। फोटो वहीं होनी चाहिए जो एप्लीकेशन फॉर्म पर लगाई थी। वैलिड फोटो आईडी में आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड विकल्प हो सकता है।