तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार को एक खत लिखकर यूजीसी नेट परीक्षा 2025 की तारीखों में बदलाव की मांग की है। दरअसल, यूजीसी नेट जनवरी 2025 की परीक्षाएं देशभर में आयोजित की जा रही हैं। यह एग्जाम 3 जनवरी से लेकर 16 जनवरी के बीच आयोजित होगा। इस दौरान यह पेपर 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15 और 16 जनवरी को होगा। एमके स्टालिन ने 15 और 16 तारीख को होने वाली परीक्षा की तारीख में बदलाव की मांग की है। उन्होंने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखी चिट्ठी में कहा है कि राज्य में पोंगल उत्सव को ध्यान में रखते हुए परीक्षा तारीख रीशेड्यूल की जाए।

सीएम ने की है यह मांग

बता दें कि तमिलनाडु में 14 जनवरी को पोंगल उत्सव होगा और इसको लेकर राज्य सरकार ने 14 से 17 जनवरी 2025 तक की छुट्टियां घोषित की हैं। पोंगल उत्सव 13 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक चलेगा। ऐसे में राज्य सरकार की मांग है कि राज्य में यूजीसी नेट की परीक्षा की तारीख पुनर्निधारित की जाए। सीएम ने पत्र में कहा है कि 13 तारीख से लेकर 17 तक पूरा तमिल समुदाय पोंगल उत्सव में व्यस्त रहेगा, इसलिए उन चार दिनों में परीक्षा आयोजित होने से उम्मीदवारों को बहुत परेशानी होगी।

सीए फाउंडेशन एग्जाम हुआ है रीशेड्यूल

सीएम स्टालिन ने चिट्ठी में कहा है कि राज्य सरकार ने 14-17 तारीख के बीच अवकाश घोषित किया हुआ है और अगर ऐसे में यूजीसी परीक्षा की वजह से उम्मीदवारों को पोंगल उत्सव मनाने में खलल पड़ता है तो यह उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ होगा। स्टालिन ने कहा कि पोंगल उत्सव के चलते ही जनवरी सेशन की सीए फाउंडेशन की परीक्षा को रीशेड्यूल किया जा चुका है। ऐसे में यूजीसी नेट परीक्षा को भी रीशेड्यूल कर दिया जाए तो स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी।

यूजीसी नेट 2025 में हुआ है ये बड़ा बदलाव

बता दें कि इस साल यूजीसी नेट एग्जाम के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा और अहम बदलाव जो है वो ये है कि यूजीसी नेट की परीक्षा अब अभ्यर्थी किसी भी सब्जेक्ट से दे सकेंगे। एग्जाम में शामिल होने के लिए यूजी-पीजी में विषय की अनिवार्यता को यूजीसी ने खत्म कर दिया है। इसके लिए यूजीसी ने ड्राफ्ट जारी कर दिया है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की योग्यता में भी बदलाव किया गया है।