यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी 2025 से लेकर 16 जनवरी 2025 के बीच होना है। इस एग्जाम के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुए हैं, लेकिन बुधवार को एनटीए ने एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी, जिससे ये माना जा रहा है कि अब एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। इस बीच तमिलनाडु में इस एग्जाम की तारीखों में बदलाव की मांग उठी है। दरअसल, 14 से 16 जनवरी के बीच इस राज्य में पोंगल उत्सव मनाया जाएगा जिस कारण 15 और 16 जनवरी को होने वाले पेपर को शिफ्ट करने की मांग की गई है।

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने धर्मेंद्र प्रधान को लिखा खत

तमिलनाडु सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर कहा है कि पोंगल उत्सव के कारण परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जाए क्योंकि यह उत्सव हमारे लिए सिर्फ एक त्यौहार नहीं है बल्कि यह हमारी संस्कृति और विरासत का प्रतीक है जो कि 3000 से अधिक सालों से चली आ रही है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार पहले ही इस उत्सव की छुट्टी घोषित कर चुकी है। ऐसे में उस दिन पेपर होना न सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए दिक्कत वाली बात है बल्कि प्रशासन को भी तैयारी के लिए समय नहीं मिल पाएगा।

UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की एडवांस सिटी स्लिप जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

इन 3 दिन तमिलनाडु में रहेगी छुट्टी

चेजियान ने कहा है कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित है। पोंगल 14 जनवरी 2025 को है और अगले दिन तिरुवल्लुवर दिवस (मट्टू पोंगल) मनाया जाता है और 16 जनवरी को किसान दिवस (उझावर थिरुनल-कानुम पोंगल) मनाया जाता है। ऐसे में इन 3 दिनों पर परीक्षा संभव नहीं है। राज्य सरकार पहले ही इन तीन दिनों की छुट्टी घोषित कर चुकी है।

परीक्षा में शामिल हो सकें छात्र- चेजियान

चेजियान ने आगे कहा है, “अगर नेट परीक्षा पोंगल की छुट्टियों के दौरान आयोजित की जाती है, तो यह उत्सव के मद्देनजर परीक्षा की तैयारियों में भी बाधा उत्पन्न करेगा। इसलिए मैं आपसे यूजीसी-नेट परीक्षाओं और अन्य परीक्षाओं को उचित तिथियों पर पुनर्निर्धारित करने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध करता हूं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि तमिलनाडु और अन्य राज्यों के छात्र परीक्षा में शामिल हो सकें।