बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, तेलंगाना ने 27 जून 2025, शुक्रवार को SSC (10वीं कक्षा) सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा दोपहर 3 बजे की। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। TS SSC सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 3 से 13 जून, 2025 तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की गईं थीं।

कैसे एक्सेस होगा रिजल्ट?

TS SSC सप्लीमेंट्री एग्जाम के पहले दिन 8473 छात्रों को TS 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा आवंटित की गई, जिसमें 6852 उपस्थित थे और 1621 अनुपस्थित थे। तेलंगाना बोर्ड के परिणाम को ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए, छात्रों को रिजल्ट लॉगिन विंडो में अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर दर्ज करने होंगे।

SSC MTS Vacancy 2025: एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

30 अप्रैल को जारी हुआ था मुख्य परीक्षा का रिजल्ट

बता दें कि तेलंगाना बोर्ड 10वीं क्लास की मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल को जारी हुआ था। इस साल 10वीं कक्षा में कुल 92.78 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। जो छात्र उस परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे वह सप्लीमेंट्री एग्जाम में उपस्थित हुए और इसके जरिए छात्रों को अपना रिजल्ट बेहतर करने का मौका मिला।

कैसे डाउनलोड करें टीएस एसएससी सप्लीमेंट्री रिजल्ट?

टीएस एसएससी सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब जो विंड खुलेगी वहां अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।