तेलंगाना में अगले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, तेलंगाना (BSE तेलंगाना) ने सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) एग्जाम 2026 यानी कक्षा 10वीं का टाइट टेबल जारी कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर डेटशीट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल में भी छात्र उस डेटशीट को देख सकते हैं।

14 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

बोर्ड की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होंगी और 16 अप्रैल तक चलेंगी। इस दौरान परीक्षा सिंगल शिफ्ट (सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक) में ही आयोजित होंगी। बोर्ड की ओर से डेटशीट के साथ-साथ सब्जेक्ट के नाम, पेपर कोड और एग्जाम के दिन की जरूरी गाइडलाइंस भी जारी की गई है। तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा फर्स्ट लैंग्वेज के पेपर के साथ आयोजित की जाएगी।

Manipur Board Exam 2026 Date Sheet: मणिपुर बोर्ड एग्जाम 17 फरवरी से होंगे शुरू, यहां देखें 12वीं की फुल डेटशीट

यहां देखें पूरा शेड्यूल

तारीखविषय
14 मार्च 2026फर्स्ट लैंग्वेज (ग्रुप A) / प्रथम भाषा भाग-I (संयुक्त पाठ्यक्रम) / प्रथम भाषा भाग-II (संयुक्त पाठ्यक्रम)
18 मार्च 2026सेकंड लैंग्वेंज
23 मार्च 2026थर्ड लैंग्वेंज (अंग्रेज़ी)
28 मार्च 2026गणित
2 अप्रैल 2026विज्ञान भाग-I (भौतिक विज्ञान)
7 अप्रैल 2026विज्ञान भाग-II (जीव विज्ञान)
13 अप्रैल 2026सामाजिक विज्ञान
15 अप्रैल 2026OSSC मुख्य भाषा पेपर-I (संस्कृत एवं अरबी) / एसएससी व्यावसायिक कोर्स (थ्योरी)
16 अप्रैल 2026OSSC मुख्य भाषा पेपर-II (संस्कृत एवं अरबी)

बोर्ड की ओर से जारी की गई गाइडलाइन

पार्ट-B (ऑब्जेक्टिव पेपर) कब लिखना है:

इंग्लिश और साइंस को छोड़कर बाकी सभी विषयों के लिए पार्ट-B सिर्फ अंतिम 30 मिनट में लिखा जाएगा।

फिजिकल साइंस और बायोलॉजिकल साइंस के लिए पार्ट-B सिर्फ अंतिम 15 मिनट में लिखा जाएगा।

इंग्लिश विषय में पार्ट-A और पार्ट-B दोनों साथ-साथ लिखे जाते हैं।

कौन-कौन एक ही पेपर देंगे:

SSC Academic Course और OSSC Course — दोनों के छात्रों के लिए एक ही विषय और एक ही प्रश्न-पत्र रहेगा।

इन दोनों वर्गों के लिए अलग पेपर नहीं होंगे।

एग्ज़ाम की तारीखें:

मार्च 2026 में होने वाली SSC Public Exam बिल्कुल नोटिफाई किए गए टाइमटेबल के अनुसार ही होगी।

अगर किसी दिन सरकार छुट्टी भी घोषित कर दे, तब भी परीक्षा की तारीख नहीं बदलेगी।

गलत पेपर हल करने पर:

अगर कोई छात्र गलत प्रश्न-पत्र या गलत विषय संयोजन का जवाब देता है, तो उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

इसलिए छात्रों को ध्यान से देखना होगा कि उन्हें वही प्रश्न-पत्र मिले जिसके लिए उन्होंने फीस भरी है और जो उनके हॉल टिकट पर लिखा हुआ है।