अधिकतर स्टूडेंट्स विदेश में जाकर पढ़ाई करने का सपना देखते हैं, लेकिन बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो भारत में ही रहकर अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं और इसकी वजह यही है कि छात्रों को जो बेहतर पढ़ाई विदेश में मिलती है वह अब अपने देश में भी मिल जाती है। यही वजह है कि विदेशी छात्र भी हमारे यहां आकर पढ़ते हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि वैश्विक मंच पर हमारे देश की यूनिवर्सिटी अब बेहतर रैंकिंग हासिल कर रही हैं। इस आर्टिकल में हम आपको देश की टॉप पांच यूनिवर्सिटी के बारे में बताते हैं जिन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में जगह बनाई हैं।
बता दें कि द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में वैसे तो कई भारतीय विश्वविद्यालयों ने स्थान हासिल किया है, लेकिन सर्वोच्च रैंक वाले विश्वविद्यालय 251-300 की श्रेणी में आते हैं और इसमें देश की तीन यूनिवर्सिटी ने इसी रैंकिंग में जगह बनाई है। आइए नजर डालते हैं देश की टॉप 5 यूनिवर्सिटी पर:
1. भारतीय विज्ञान संस्थान, IISc बेंगलुरु
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IISc बेंगलुरु को 251-300 बैंड मिला है और यह 53.7-55.7 समग्र स्कोर के साथ सबसे टॉप पर है। हालांकि 2024 में यह संस्थान 201-250 बैंड में था। रैंकिंग में गिरावट के बावजूद भी इस यूनिवर्सिटी को देश की टॉप यूनिवर्सिटी का स्थान मिला है। जब भी शिक्षण गुणवत्ता की बात आती है, तो आईआईएससी सबसे उपर आता है। इस संस्थान ने शिक्षण गुणवत्ता में एक बार फिर 61.4 के प्रभावशाली स्कोर किया है।
2. अन्ना यूनिवर्सिटी
तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी देश की टॉप 5 यूनिवर्सिटी में दूसरे स्थान पर आती है। अन्ना यूनिवर्सिटी की स्थापना 4 सितंबर, 1978 को हुई थी। इस विश्वविद्यालय का नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. सी. एन. अन्नादुरई के नाम पर रखा गया था। अन्ना यूनिवर्सिटी को 401-500 का बैंड मिला है।
3. महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी
महाराष्ट्र के वर्धा में स्थिति महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना भारत सरकार ने 1993 में संसद द्वारा पारित एक अधिनियम द्वारा की थी। विश्व रैंकिंग में भारत की यह तीसरी टॉप यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी की रैंकिंग भी 401-500 है। समग्र प्राप्तांक में इस यूनिवर्सिटी को 46.9-49.2 अंक मिले हैं।
4. चेन्नई की एक और यूनिवर्सिटी है इस लिस्ट में
चेन्नई का सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज संस्थान भारत में स्थित एक निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय है। यह यूनिवर्सिटी की स्थापना 2005 में हुई थी। इसे यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। इस यूनिवर्सिटी में स्टडी के नौ विषय हैं जिसमें डेंटल कॉलेज, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, कॉलेज ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ फिजियोथेरेपी, स्कूल ऑफ नर्सिंग और मेडिकल कॉलेज।
5. शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, कसौली
शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना राज्य सरकार ने 2009 में की थी। यह एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी का NIRF रैंकिंग में 100वां स्थान है।