तमिलनाडु बोर्ड 12वीं या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (HSE) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इस वर्ष की हायर सेकेंडरी की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 9 लाख छात्रों का रिजल्ट आज मंगलवार 07 जुलाई शाम 5 बजे घोषित किया जाना था जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in तथा tnresults.nic.in पर विजिट कर होमपेज पर दिख रहे डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर भी मौजूद रहेगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले tnresults.nic.in पर जाएं। फिर Tamil Nadu HSE result लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर और लॉग इन सब्मिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नज़र आएगा, इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें। आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्पांसिव होने के कारण छात्रों को परेशानी हो सकती है, इसलिए धैर्य के साथ वेबसाइट के होमपेज को रीफ्रेश करते रहें। रिजल्ट से जुड़े ताजा अपडेट्स देखते रहने के लिए छात्र हमारे साथ जुड़े रहें।
अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
परीक्षा में शामिल हुए छात्र जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें। बोर्ड ने 9 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है।
रिजल्ट का इंतजार कर रहे 9 लाख से अधिक छात्र, उनके माता-पिता, शिक्षक और अन्य हितधारक आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in तथा dge1.tn.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं।
पिछले साल 2019 की तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 91.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 93.64 था। जबकि 88.57 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की थी।
तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2020 से 24 मार्च 2020 के बीच कराई थी। करीब 9 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिनका रिजल्ट अब जारी होना है। रिजल्ट अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले tnresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब Tamil Nadu HSE result लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर और लॉग इन सब्मिट करें।
स्टेप 3: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नज़र आएगा, इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।