चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), तमिलनाडु ने NEET UG 2025 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा सोमवार (18 अगस्त 2025) को की गई। राज्य स्तर पर जिन उम्मीदवारों ने MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कराया था वह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट tnmedicalselection.net पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। राउंड 1 काउंसलिंग प्रक्रिया को जो उम्मीदवार हिस्सा बनेंगे वह इस लिस्ट में अपना नाम चेक करें और अपनी आवंटन स्थिति को देखें।
24 अगस्त तक रिपोर्टिंग का मौका
इस आवंटन सूची में जिस उम्मीदवार का नाम आ जाता है उसे 24 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे) तक अपने रिपोर्टिंग कॉलेज में पहुंचना होगा। उम्मीदवार अपना आवंटन पत्र 24 अगस्त तक ही दोपहर 12 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं। अपग्रेड चाहने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दूसरे दौर में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिसके लिए विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।
कैसे चेक करें सीट आवंटन परिणाम?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnmedicalselection.net पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Notifications सेक्शन में View all पर क्लिक करें।
अब Provisional List of Candidates allotted for MBBS/BDS लिंक पर क्लिक करें।
Government Quota और Management Quota दोनों की पीडीएफ यहां मिलेगी।
अपनी सुविधा के अनुसार फाइल ओपन करें और उसमें अपनी जानकारी को सर्च करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इस फाइल को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
समयसीमा के अंदर करें रिपोर्टिंग
तमिलनाडु नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम में जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में आएगा वह ध्यान रखें कि राज्य में MBBS की 6571 और BDS की 1982 सीटें हैं। इस सीट आवंटन परिणाम में जिस उम्मीदवार का नाम नहीं होगा वह दूसरे राउंड का इंतजार कर सकता है। वहीं जिस उम्मीदवार का इस सूची में नाम आ जाता है और अगर वह समयसीमा के अंदर रिपोर्टिंग नहीं करता है तो उसकी सीट को रद्द कर दिया जाएगा।