तेलंगाना बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 को अगले साल होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बता दें कि बोर्ड की ओर से 12वीं का टाइम टेबल पहले ही जारी किया जा चुका है। जो भी स्टूडेंट अगले साल 10वीं बोर्ड एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं वह इस डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

कब से शुरू होंगी परीक्षा?

बता दें कि अगले साल तेलंगाना में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू होंगी और 4 अप्रैल को खत्म होंगी। पहला पेपर फर्स्ट लैंग्वेंज का होगा। एग्जाम का टाइम सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। 21 मार्च से शुरू होकर ये बोर्ड एग्जाम 22, 24, 26, 28, 29 मार्च को और फिर 2, 3 और 4 अप्रैल को आयोजित होंगे। 10वीं का आखिरी पेपर सेकेंड लैंग्वेंज का होगा।

ये है पूरी डेटशीट

तारीखदिनविषय/पेपर
21 मार्च 2025शुक्रवारफर्स्ट लैंग्वेज (ग्रुप ए), फर्स्ट लैंग्वेज पार्ट-1, फर्स्ट लैंग्वेज पार्ट-II
22 मार्च 2025शनिवारसेकेंड लैंग्वेंज
24 मार्च 2025सोमवारथर्ड लैंग्वेंज (अंग्रेजी)
26 मार्च 2025बुधवारगणित
28 मार्च 2025शुक्रवारविज्ञान पार्ट-I शारीरिक विज्ञान
29 मार्च 2025शनिवारविज्ञान पार्ट-2 बायोलॉजिकल विज्ञान
2 अप्रैल 2025बुधवारसोशल स्टडीज
3 अप्रैल 2025गुरुवारसंस्कृत और अरबी SSC Vocational Course (Theory)
4 अप्रैल 2025शुक्रवारOSSC Main Language Paper-II (Sanskrit & Arabic)

12वीं की परीक्षा 5 मार्च से

बता दें कि इसी हफ्ते सोमवार को तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने प्रथम और द्वितीय वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख जारी की थी। 2025 में 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होंगी। TSBIE प्रथम वर्ष की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हो रही है और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए, TS IPE परीक्षा सुबह की पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी।