तेलंगाना राज्य, हैदराबाद के सरकारी परीक्षा निदेशक (DGE) के कार्यालय ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के लिए समय सारणी की घोषणा की है। तेलंगाना डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 18 से 24 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र यहां नीचे दी गई तालिका के जरिए इन परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं।
Telangana D.El.Ed 1st Year Exam Time Table: असफल छात्र भी दे सकेंगे परीक्षाएं
2023-25 बैच के लिए डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा तिथि पत्र की घोषणा की गई है और साथ ही यह टाइम टेबल उन उम्मीदवारों के लिए भी जो तेलंगाना में पिछले बैचों में असफल रहे हैं।
Telangana D.El.Ed 1st Year Exam Time Table: कब से कब तक आयोजित होंगी परीक्षाएं
तेलंगाना डीएलएड 2023-25 प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 18 दिसंबर को पेपर 1 – बचपन, बाल विकास और सीखने से शुरू होंगी। पेपर 2 – समाज, शिक्षा और पाठ्यक्रम 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। पेपर 3, 4, 5 और 6 क्रमशः 20, 21, 23 और 24 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे।
Telangana D.El.Ed 1st Year Exam Time Table: तेलंगाना डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा समय सारणी
तिथि | पेपर | सब्जेक्ट |
18 दिसंबर | पेपर 1 | बचपन, बाल विकास और सीखना |
19 दिसंबर | पेपर 2 | समाज, शिक्षा और पाठ्यक्रम |
20 दिसंबर | पेपर 3 | प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा |
21 दिसंबर | पेपर 4 | प्राथमिक स्तर पर भाषा और भाषा विकास को समझना (मातृभाषा – तेलुगु/उर्दू) |
23 दिसंबर | पेपर 5 | प्राथमिक स्तर पर गणित और प्रारंभिक गणित शिक्षा को समझना |
24 दिसंबर | पेपर 6 | पाठ्यक्रम और आईसीटी एकीकरण में शिक्षण |
Telangana D.El.Ed 1st Year Exam Time Table: कितनी शिफ्ट में आयोजित होंगी परीक्षाएं
तेलंगाना डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा के सभी पेपर सभी परीक्षा दिवसों पर सिर्फ एक शिफ्ट में लिए जाएंगे और ये शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।