Tripura TBSE Class 10th, 12th Result 2022 Declared: त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) ने 6 जुलाई को कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र टीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस साल कुल मिलाकर 86.18 फीसदी छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की है और 94.46 फीसदी छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की है। बोर्ड ने इस साल टॉपर्स की सूची की घोषणा नहीं की। फाइनल नतीजे टर्म I और टर्म II परिणामों के आधार पर घोषित किए गए हैं।

10वीं और 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को टीबीएसई 10 <स्पेस> (पंजीकरण संख्या) (रोल नंबर) टाइप करना होगा और इसे 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। उसके बाद एसएमएस अलर्ट के रूप में रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा। इसी तरह 12वीं के नतीजे भी एसएमएस के जरिए चेक किए जा सकते हैं।

टीबीएसई त्रिपुरा 10वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 18 अप्रैल 2022 से 6 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी।

Tripura TBSE Class 10th, 12th Result 2022 declared How to check: ऐसे चेक करें रिजल्ट

-आधिकारिक वेबसाइट – tbresults.tripura.gov.in, tripuraresults.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए TBSE 10th Result 2022 / TBSE 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
– अब रोल नंबर जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।