तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने ग्रुप 4 सेवाओं के लिए संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (CCSE) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर परिणाम देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।

जून 2024 में आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि यह परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित हुई थी। पेपर एक शिफ्ट में आयोजित हुआ था। इस एग्जाम में 14 लाख कैंडिडेट उपस्थित हुए थे। जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाएगा उसे आगे की प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा और आगे की प्रक्रिया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर ही होगा।

इन पदों के लिए होगा उम्मीदवारों का चयन

बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए आयोग जूनियर असिस्टेंट, चेयरमैन के पर्सनल असिस्टेंट, टाइपिस्ट और स्टेनो-टाइपिस्ट, मैनेजिंग डायरेक्टर/जनरल मैनेजर के पर्सनल क्लर्क, प्राइवेट सेक्रेटरी, जूनियर एग्जीक्यूटिव, रिसेप्शनिस्ट कम टेलीफोन ऑपरेटर और अन्य के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 6344 रिक्त पदों को भरना है।

कैसे स्कोरकार्ड तक पहुंचे और कैसे करें डाउनलोड?

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ग्रुप 4 की इस परीक्षा का रिजल्ट देखने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए ग्रुप IV सेवाओं के परिणाम लिंक को खोलें। वहां पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट कर परिणाम देखें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।