Tnresults.nic.in, TN +2 12th Results 2024 Direct Link at www.dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in: तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस बार 10वीं की परीक्षा में 94.56 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://www.dge.tn.gov.in, Tnresults.nic.in से चेक किया जा सकता है।
टीएन बोर्ड 12वीं स्ट्रीम पासिंग पर्संटेज
टीएन 12वीं साइंस स्ट्रीम- 96.35 प्रतिशत
कॉमर्स स्ट्रीम- 92.46 प्रतिशत
आर्ट्स स्ट्रीम- 85.67 प्रतिशत
वोकेशनल- 85.85 प्रतिशत
TN12th Result 2024 LIVE: Check Here
टीएन बोर्ड 12वीं में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 92.37%
टीएन बोर्ड 12वीं में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 96.44%
टीएन बोर्ड 12वीं में ट्रांसजेंडर: 100%
टीएन 12वीं एचएसई परिणाम 2024 लाइव अपडेट: कुल 2478 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है, जिसका अर्थ है कि उन स्कूलों के सभी उम्मीदवारों ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें से 397 सरकारी स्कूल हैं।
टीएन बोर्ड 12वीं स्ट्रीम पासिंग पर्संटेज
टीएन 12वीं साइंस स्ट्रीम- 96.35 प्रतिशत
कॉमर्स स्ट्रीम- 92.46 प्रतिशत
आर्ट्स स्ट्रीम- 85.67 प्रतिशत
वोकेशनल- 85.85 प्रतिशत
टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 7,60,606 उम्मीदवार शामिल हुए।
टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पास हुए 7,19,196 छात्र
टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत: 94.56%
टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा में महिला अभ्यर्थी का उत्तीर्ण प्रतिशत: 3,93,890 (96.44%)
टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा पुरुष अभ्यर्थी का उत्तीर्ण प्रतिशत: 3,25,305(92.37%)
टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा में ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी उत्तीर्ण प्रतिशत: 1 (100%)।
तमिलनाडु 12वीं परिणाम 2024 लाइव अपडेट: टीएन बोर्ड 12वीं के रिजल्ट थोड़ी देर में जारी होने वाले हैं, ऐसे में छात्र यहां बताई गई दो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
तमिलनाडु 12वीं परिणाम 2024 लाइव अपडेट: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की अंतिम परीक्षा में इस वर्ष कुल 7,60,606 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 4,08,440 लड़कियां और 3,52,165 लड़के हैं। इनके अलावा एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल हुआ था।
इस साल तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षाओं में उपस्थित हुए छात्र इस बात का ध्यान रखें कि हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 मार्क्स लाने वाला स्टूडेंट ही परीक्षा में पास माना जाएगा और जिसके 35 मार्क्स नहीं आएंगे वह सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए उपस्थित होगा।
तमिलनाडु में 22 मार्च से 13 अप्रैल के बीच हुई बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज आने वाला है। शिक्षा निदेशालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट की घोषणा सोमवार को सुबह 9:30 बजे की जाएगी। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट निदेशालय की वेबसाइट tnresults.nic.in या फिर dge.tn.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।