Tnresults.nic.in, TN +2 12th Results 2024 Direct Link at www.dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in: तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस बार 10वीं की परीक्षा में 94.56 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://www.dge.tn.gov.in, Tnresults.nic.in से चेक किया जा सकता है।

टीएन बोर्ड 12वीं स्ट्रीम पासिंग पर्संटेज

टीएन 12वीं साइंस स्ट्रीम- 96.35 प्रतिशत

कॉमर्स स्ट्रीम- 92.46 प्रतिशत

आर्ट्स स्ट्रीम- 85.67 प्रतिशत

वोकेशनल- 85.85 प्रतिशत

TN12th Result 2024 LIVE: Check Here

Live Updates
10:57 (IST) 6 May 2024
TN 12th Result 2024 LIVE UPDATE: जेंडर के अनुसार उत्तीर्ण प्रतिशत क्या रहा ?

टीएन बोर्ड 12वीं में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 92.37%

टीएन बोर्ड 12वीं में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 96.44%

टीएन बोर्ड 12वीं में ट्रांसजेंडर: 100%

10:33 (IST) 6 May 2024
TN 12th Result 2024 LIVE UPDATE: 2400 से ज्यादा स्कूलों का परिणाम 100% रहा

टीएन 12वीं एचएसई परिणाम 2024 लाइव अपडेट: कुल 2478 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है, जिसका अर्थ है कि उन स्कूलों के सभी उम्मीदवारों ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें से 397 सरकारी स्कूल हैं।

10:20 (IST) 6 May 2024
TN 12th Result 2024 LIVE UPDATE: टीएन बोर्ड 12वीं की साइंस स्ट्रीम का सबसे ज्यादा रहा पासिंग पर्संटेज।

टीएन बोर्ड 12वीं स्ट्रीम पासिंग पर्संटेज

टीएन 12वीं साइंस स्ट्रीम- 96.35 प्रतिशत

कॉमर्स स्ट्रीम- 92.46 प्रतिशत

आर्ट्स स्ट्रीम- 85.67 प्रतिशत

वोकेशनल- 85.85 प्रतिशत

10:17 (IST) 6 May 2024
TN 12th Result 2024 LIVE UPDATE: जारी हुए परिणाम, जानें क्या रहा पासिंग पर्संटेज

टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 7,60,606 उम्मीदवार शामिल हुए।

टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पास हुए 7,19,196 छात्र

टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत: 94.56%

टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा में महिला अभ्यर्थी का उत्तीर्ण प्रतिशत: 3,93,890 (96.44%)

टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा पुरुष अभ्यर्थी का उत्तीर्ण प्रतिशत: 3,25,305(92.37%)

टीएन बोर्ड 12वीं की परीक्षा में ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी उत्तीर्ण प्रतिशत: 1 (100%)।

10:01 (IST) 6 May 2024
TN 12th Result 2024 LIVE UPDATE: : तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के परिणाम देखने की आधिकारिक वेबसाइट

तमिलनाडु 12वीं परिणाम 2024 लाइव अपडेट: टीएन बोर्ड 12वीं के रिजल्ट थोड़ी देर में जारी होने वाले हैं, ऐसे में छात्र यहां बताई गई दो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

  • http://www.tnresults.nic.in
  • http://www.dge.tn.gov.in
  • 09:49 (IST) 6 May 2024
    TN 12th Result 2024 LIVE UPDATE: इस साल कितने छात्रों ने दी तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की परीक्षा ?

    तमिलनाडु 12वीं परिणाम 2024 लाइव अपडेट: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की अंतिम परीक्षा में इस वर्ष कुल 7,60,606 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 4,08,440 लड़कियां और 3,52,165 लड़के हैं। इनके अलावा एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल हुआ था।

    09:11 (IST) 6 May 2024
    Tamil nadu board HSC 12th Result Live Update: 35 प्रतिशत मार्क्स लाने वाला ही होगा पास

    इस साल तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षाओं में उपस्थित हुए छात्र इस बात का ध्यान रखें कि हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 मार्क्स लाने वाला स्टूडेंट ही परीक्षा में पास माना जाएगा और जिसके 35 मार्क्स नहीं आएंगे वह सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए उपस्थित होगा।

    09:03 (IST) 6 May 2024
    Tamil nadu board HSC 12th Result Live Update: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का आने वाला है रिजल्ट

    तमिलनाडु में 22 मार्च से 13 अप्रैल के बीच हुई बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज आने वाला है। शिक्षा निदेशालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट की घोषणा सोमवार को सुबह 9:30 बजे की जाएगी। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट निदेशालय की वेबसाइट tnresults.nic.in या फिर dge.tn.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।