देश की सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court Of India) ने लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कुल 90 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट ध्यान रखें कि वह 7 फरवरी 2025 से पहले-पहले एप्लीकेशन फॉर्म भर दें क्योंकि उसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। इसके एक महीने बाद यानी 9 मार्च 2025 को इसकी परीक्षा आयोजित होगी।
संविदा पर होगी उम्मीदवारों की नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट ने जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि इस भर्ती में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा वह शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर रखे जाएंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय में लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट्स के रूप में नियुक्ति के लिए लगभग 90 उम्मीदवारों का एक पैनल तैयार किया जाएगा। इस पैनल को संविदा पर ही शुरुआत में हर महीने 80 हजार रुपए की सैलरी मिलेगी।
कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest Information सेक्शन में जाएं। वहां आपको दूसरे नंबर पर ही इस भर्ती से जुड़ा लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
अब जो पीडीएफ फाइल खुलेगी उसमें एक लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी यहां To Register के सामने Click here का लिंक है उस पर क्लिक करें।
अब एप्लीकेशन विंडो खुल जाएगी वहां अपनी जानकारी दर्ज करें और सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान करें।
शुल्क का भुगतान करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
कितना है आवेदन शुल्क?
इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए किसी भी कैटेगरी (General / OBC / EWS/ SC / ST / PH) के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। पेमेंट का मोड डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग रहेगा।