Summer Vacation Holiday 2024 (यूपी समर वेकेशन 2024): गर्मी अपने चरम पर है। इस कारण कई राज्यों ने स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। दिल्ली-एनसीआर के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 10 मई से ही छुट्टियां लागू कर दी गईं हैं। दिल्ली के स्कूलों में 10 मई से 1 जुलाई तक छुट्टी रहने वाली है।

इस आर्टिकल में हम आपको यूपी, हरियाणा और राजस्थान के स्कूलों की छुट्टियों को लेकर पूरी जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले गर्मी को देखते हुए बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किए गए थे। छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों ने पहले ही छुट्टियों की घोषणा कर दी है।

राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में घोषित हुईं छुट्टियां

राजस्थान में भी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गईं हैं। यहां शिक्षा विभाग ने 17 मई से 30 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा बच्चों को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर स्कूल बुलाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

अब बात करते हैं यूपी की तो यहां स्कूलों में 18 मई 2024 से छुट्टियां शुरू होंगी। यूपी के स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सभी विद्यालयों में 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी।

हालांकि, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20 मई से 15 जून स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। बतां दें कि 19 मई को रविवार है। अब 16 जून को रविवार है और 17 जून को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) है। इसिलए स्कूल मंगलवार, 18 जून, 2024 से खुलेंगे। छुट्टी के दौरान छात्रों को व्यस्त रखने के लिए होमवर्क देने के लिए कहा गया है। हरियाणा की बात करें तो यहां गर्मी को देखते हुए 17 मई के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की जा सकती है।