देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए निकली भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बैंक ने कुल 150 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 3 जनवरी 2025 से हो गई है और यह 23 जनवरी 2025 को खत्म होगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (किसी भी विषय में) और IIBF द्वारा फॉरेक्स में सर्टिफिकेट धारक होने चाहिए। ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 23 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

रिक्त पदों की पूरी जानकारी और चयन प्रक्रिया

कुल 150 पदों के लिए यह भर्ती निकली है। इसमें एससी के 24, एसटी के 11, ओबीसी के 38 और गैर आरक्षित श्रेणी के 62 पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। कैंडिडेट्स को सबसे पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उसके बाद इंटरव्यू का राउंड होगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में योग्यता एसबीआई अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे।

कैसे करें अप्लाई?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Careers वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां Current opening लिंक पर क्लिक करें।

अब फिर से एक और नया पेज खुलेगा यहां SBI SCO Recruitment 2025 लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्टर करें और फिर Log in करें।

अब आवेदन फॉर्म को भरें और भुगतान करें।

अब सबमिट करें और उसके बाद डाउनलोड करें। आखिर में इसका प्रिंट आउट निकाल लें।