SSC Stenographer Exam: केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Stenographer Grade C&D Examination 2018 की परीक्षा मंगवार (5 फरवरी 2019) को शुरू हुई थी। लेकिन आखिरी वक्त पर पहली शिफ्ट की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। इसके पीछे तकनीकि गड़बड़ी बताई जा रही है। हालांकि बोर्ड ने परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। एग्जाम अब 8 फरवरी 2019 को शाम 3 बजे से 5 बजे तक होंगे। ये एग्जाम सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को देने होंगे जो स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2018 भर्ती परीक्षा के लिए पहली शिफ्ट यानी 10 बजे से 12 बजे के बीच उपस्थित थे।
दरअसल, ये परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड (सीबीटी) हो रही हैं, लेकिन परीक्षा में कंप्यूटर आधारित कैलकुलेटर की सुविधा नहीं दी जाती है। 5 फरवरी को पहली शिफ्ट में होने वाले एग्जाम में गलती से अभ्यर्थियों को कैलकुलेटर की सुविधा मिल गई। जिसके बाद ये परीक्षा स्थगित करनी पड़ी, जो 8 फरवरी को आयोजित होंगी। हालांकि एसएससी ने अभी तक 8 फरवरी को री-शेड्यूल एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं। बताते चले कि कंप्यूटर आधारित कैलकुलेटर की सुविधा सिर्फ हाल ही में हुए एसएससी के जूनियर इंजीनियर एग्जाम में दी गई थी।
बता दें कि पहले भाग में सामान्य ज्ञान पर प्रश्न और 50 अंकों के लिए तर्क शामिल होंगे। वहीं भाग 2 में 50 अंकों के लिए सामान्य जागरूकता शामिल होगी और भाग 3 में अंग्रेजी भाषा पर प्रश्न होंगे और 100 अंकों के होंगे। सभी सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 घंटे का समय होगा।
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2018 भर्ती परीक्षा बिहार में भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया समेत 17 शहरों के 65 केंद्रों पर होगी। जबकि कुंभ स्नान के के चलते प्रयागराज में यह परीक्षा नहीं होगी। यूपी के आगरा, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

