SSC Delhi Police Driver Admit Card 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस विभाग में कुल 737 रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान की चयन प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा है जो 16-17 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड में वेरिफाई कर लें यह जानकारी

इस लिखित परीक्षा में बैठने के लिए कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड लेकर सेंटर पर जाना होगा। इसके बिना सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। प्रवेश पत्र को उम्मीदवारों को उनका नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट का समय, एग्जाम सेंटर का पता और टेस्ट के दिन फॉलो किए जाने वाले इंस्ट्रक्शन जैसी जरूरी जानकारी दी जाएगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पहले ही डाउनलोड कर लें और सभी डिटेल्स को ध्यान से वेरिफाई कर लें।

BSF Tradesman Admit Card 2025 Out: बीएसएफ फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी, 26 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा; यहां देखें पूरी जानकारी

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

दिल्ली पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Log in or Register पर क्लिक करें।

अब अपना यूजरनेम (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।

एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

सेलेक्शन प्रोसेस

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में में जो प्रश्न पत्र आएगा उसमें 10वीं कक्षा पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे। इस लिखित परीक्षा में जो कैंडिडेट पास होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जाम भी देना होगा।