कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 (रात 11 बजे तक) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 तय की गई थी। एसएससी द्वारा 22 सितंबर को जारी अधिसूचना में कहा गया था कि आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी, लेकिन अब इसे 10 दिन बढ़ा दिया गया है।
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: कुल रिक्तियां – 7,565 पद
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती 2025 के तहत कुल 7,565 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें पुरुष, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा। हालांकि, महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी और योग्य पूर्व सैनिक (ESM) वर्गों के लिए आवेदन शुल्क माफ है।
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अर्थात, केवल वे उम्मीदवार पात्र होंगे जिनका जन्म 2 जुलाई 2000 से 1 जुलाई 2007 के बीच हुआ है।
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
हालांकि, दिल्ली पुलिस कर्मियों (सेवारत, सेवानिवृत्त या दिवंगत) के पुत्र-पुत्रियों और कुछ विशेष पदों (जैसे बैंडमैन, बगुलर, माउंटेड कांस्टेबल, ड्राइवर, डिस्पैच राइडर) के लिए यह योग्यता कक्षा 11वीं पास तक शिथिल की गई है।
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक
पुरुष उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर वाहन (LMV) जैसे मोटरसाइकिल या कार का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। लर्नर लाइसेंस मान्य नहीं होगा।
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: कहां करें आवेदन
उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
