कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस की सभी भर्तियों की होने वाली लिखित की तारीख घोषित कर दी है। आयोग ने 27 नवंबर 2025, शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एक अधिसूचना जारी की। इस अधिसूचना में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर), दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव (पुरुष और महिला), हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल और हेड कांस्टेबल ( असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (AWO)/ टेलिप्रिंटर ऑपरेटर) भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की है।

कब कौन सी परीक्षा होगी आयोजित?

कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) – पुरुष भर्ती परीक्षा 16 और 17 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव) – पुरुष एवं महिला भर्ती परीक्षा 18 दिसंबर से लेकर 6 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। वहीं हेड कांस्टेबल में मिनिस्ट्रियल भर्ती परीक्षा 7 जनवरी 2026 से लेकर 12 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर – AWO / टेली-प्रिंटर ऑपरेटर – TPO) भर्ती परीक्षा 15 से 22 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।

CTET 2026: सीटीईटी फरवरी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां Direct Link पर जाकर अप्लाई करें कैंडिडेट

यहां देखें पूरा शेड्यूल

क्रम संख्यापरीक्षा का नामपरीक्षा की तिथि
1कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) – पुरुष, दिल्ली पुलिस परीक्षा 202516 एवं 17 दिसंबर 2025
2कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव) – पुरुष एवं महिला, दिल्ली पुलिस परीक्षा 202518 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026
3हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्टीरियल), दिल्ली पुलिस परीक्षा 20257 से 12 जनवरी 2026
4हेड कॉन्स्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर – AWO / टेली-प्रिंटर ऑपरेटर – TPO), दिल्ली पुलिस परीक्षा 202515 से 22 जनवरी 2026

कुल 9364 रिक्तियों के लिए होगा उम्मीदवारों का चयन

बता दें कि दिल्ली पुलिस की इन चारों भर्तियों के तहत कुल 9364 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें कांस्टेबल ड्राइवर के 737 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव भर्ती के तहत कुल 7565 रिक्तियों को भरा जाएगा। हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती में कुल 509 पद और हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती में 553 रिक्त पद भरे जाएंगे।