कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी कई परीक्षाओं के शेड्यूल और एप्लीकेशन प्रोसेस में बदलाव किया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर समेत कई भर्ती परीक्षाओं के शेड्यूल और आवेदन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तारीखें बदली हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रीशेड्यूल एग्जाम की नई डेट्स देख सकते हैं।

दिल्ली पुलिस भर्ती: करेक्शन विंडो की तारीख बदली

आयोग के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष और हेड कांस्टेबल (वायरलेस ऑपरेटर/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर) पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अब करेक्शन विंडो 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी।

वहीं दिल्ली पुलिस और CAPF में सब-इंस्पेक्टर एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो 3 नवंबर से 5 नवंबर, 2025 तक खुली रहेगी।

हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पद के लिए करेक्शन विंडो 5 नवंबर से 7 नवंबर, 2025 तक खुली रहेगी। वहीं दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला पदों के लिए करेक्शन विंडो 7 नवंबर से 9 नवंबर, 2025 तक रात 11 बजे तक खुली रहेगी।

SBI PO Mains 2024-25 Result Date: एसबीआई पीओ मेन्स रिजल्ट sbi.co.in पर जल्द होगा जारी, जानें स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड करने की कंप्लीट प्रोसेस

CHSL एग्जाम का शेड्यूल बदला

इसके अलावा आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) 2025 एग्जाम को भी रीशेड्यूल किया है और स्लॉट सिलेक्शन प्रोसेस शुरू किया है। शुरू की गई सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन सुविधा के ज़रिए, एप्लीकेंट अब एग्जाम के लिए अपना पसंदीदा शहर, तारीख और शिफ्ट चुन सकते हैं। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2025 के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन भी 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

पहले सितंबर में होनी थी CHSL परीक्षा

बता दें कि SSC ने पहले CHSL टियर-I परीक्षा के लिए बदला हुआ शेड्यूल जारी किया था। कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) अब 12 नवंबर, 2025 से देश भर के कई सेंटर्स पर होगा। यह परीक्षा शुरू में 8 से 18 सितंबर के बीच होनी थी, लेकिन बिना किसी पहले से सूचना के इसे टाल दिया गया, जिससे कई कैंडिडेट्स कंफ्यूज हो गए। कमीशन ने तब से नई परीक्षा की तारीखों को कन्फर्म कर दिया है।

क्या है सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन?

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) 22 अक्टूबर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (CHSLE) 2025 टियर-I के लिए सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन प्रोसेस शुरू करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अब SSC पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं और उपलब्धता के आधार पर अपना पसंदीदा परीक्षा शहर, तारीख और शिफ्ट चुन सकते हैं। यह सुविधा 28 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगी, जिसके बाद कोई और बदलाव नहीं किया जा सकेगा।