कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा कंबाइंड हायर सैकेंडरी लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं और अब परीक्षा में ज्याया वक्त नहीं बचा है। अब परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न के अनुसार तैयारी करनी होगी। इसलिए आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में अच्छे से ध्यान होना चाहिए ताकि आप परीक्षा में सफलता हासिल कर सके। बता दें कि सीएचएसएल 2016 परीक्षा का यह ”पेपर पेन एंड पेपर मोड’ से किया जाएगा और यह 100 नंबरों का होगा। पेपर का समय एक एक घंटे का होगा और परीक्षार्थियों को इस वक्त में ही सभी सवालों के जवाब देने होंगे।
इस पेपर में किसी भी मुद्दे पर 200 से 250 शब्दों का निंबध और 150 से 200 शब्दों का लेटर या एप्लीकेशन लिखने के लिए कहा जा सकता है। इस पेपर में पास होने के लिए उम्मीदवार को 33 फीसदी अंक लाना जरुरी है। साथ ही उम्मीदवारों का प्रदर्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर देखा जाएगा। आप पेपर हिंदी या अंग्रेजी में दे सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से डेटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंह असिस्टेंट और लॉअर डिविजन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त एडमिट कार्ड और फोटो आईडी कार्ड ले जाना जरुरी है, क्योंकि इनके बिना परीक्षा भवन में बैठने नहीं दिया जाएगा। उत्तर जोन के उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा एलडीसी डीईओ पदों पर भर्ती के लिए करवाई जा रही है और जनवरी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। जबकि असफल होने वाले उम्मीदवार इस रेस से बाहर हो जाएंगे। गौरतलब है कि एसएससी मंत्रालयों और विभागों में खाली पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करने के साथ साथ कई अन्य परीक्षाओं का आयोजन भी करता है, इन परीक्षाओं में सीजीएल और सीएचएसएल परीक्षा भी शामिल है। एसएससी हर साल कई राज्य स्तरीय परीक्षाओं का आयोजन कर नतीजे घोषित करता है और उन पदों पर नियुक्ति करता है।