कर्मचारी चयन आयोग की CHSL टियर 1 परीक्षा 2025 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, यह परीक्षा 8 सितंबर 2025 से शुरू होनी है, लेकिन अभी तक इसके एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं। परीक्षा से 2 दिन पहले तक प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए हैं ऐसे में माना जा रहा है कि यह परीक्षा स्थगित की जा सकती है। इसके अलावा दो वजह और हैं जिनको देखते हुए यह माना जा रहा है कि यह परीक्षा स्थगित की जा सकती है।
CGL के साथ क्लैश कर रही परीक्षा की तारीख
CHSL टियर 1 परीक्षा स्थगित होने की एक वजह ये भी है कि इस परीक्षा की तारीखें सीजीएल परीक्षा के साथ क्लैश कर रही हैं। हाल ही में आयोग ने CGL टियर 1 परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया था। नए कार्यक्रम के अनुसार, सीजीएल परीक्षा 12 से 26 सितंबर, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी जो कि SSC CHSL टियर 1 परीक्षा से टकरा रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आयोग SSC CHSL 2025 परीक्षा को अक्टूबर 2025 तक स्थगित कर सकता है।
परीक्षा स्थगित होने की दूसरी वजह ये भी
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2025 के स्थगित होने की एक वजह ये भी है कि इस पेपर के लिए इस साल कम आवेदन आए हैं। एसएससी सीएचएसएल के लिए इस साल पिछले 6 साल में सबसे कम आवेदन आए हैं। इस साल इस परीक्षा के लिए देशभर से 30.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कोरोना काल के दौरान 2020 और 2021 में यह संख्या तकरीबन 39 लाख और 38 लाख से अधिक थी।
सीएचएसएल एग्जाम का पैटर्न कैसा होता है?
एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा कुल 100 अंकों की कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। इसमें जनरल इंटेलिजेंस/रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, इंग्लिश लैंग्वेज से 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। इनके लिए निगेटिव मार्किंग भी होगी।