एक छात्र जीवन में 12वीं के बाद का समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि करियर को सही दिशा देने के लिए छात्रों को अपनी स्ट्रीम के हिसाब से सही करियर ऑप्शन का चयन करना होता है। 12वीं के बाद अधिकतर युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में भी जुट जाते हैं। ऐसे में हम इस आर्टिकल में आपको 12वीं के बाद के बाद होने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में बताते हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
सरकारी जॉब की तैयारी के लिए स्टेनोग्राफी का शॉर्ट टर्म कोर्स (3–6 महीने)
स्टेनोग्राफी कोर्स
12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए स्टेनोग्राफी (Stenography) का शॉर्ट टर्म कोर्स एक अच्छा ऑप्शन है। यह एक स्किल कोर्स है। इसमें शॉर्टहैंड लिखना, टाइपिंग और ऑफिस कार्य सिखाया जाता है। स्टेनोग्राफी में तेज स्पीड में लिखना सिखाया जाता है। यह सामान्य लेखन की बजाय Short-Hand Symbols का उपयोग करता है, जिनसे कम समय में ज़्यादा लिखना संभव होता है। साथ में हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग भी सिखाई जाती है।
स्टेनोग्राफी का कोर्स आमतौर पर तीन प्रकार का होता है-
- सर्टिफिकेट कोर्स (6 महीने से लेकर 1 साल)
- डिप्लोमा कोर्स (1 साल तक का।
- ITI स्टेनोग्राफी (2 साल तक का होता है)
कोर्स से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी
इस कोर्स को करने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। यह कोर्स प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के संस्थानों से होता है। इस कोर्स की फीस प्राइवेट संस्थान में 5 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक की होती है। वहीं सरकारी और ITI संस्थानों में इस कोर्स की फीस काफी कम होती है।
इस कोर्स में शॉर्टहैंड, टाइपिंग और कंप्यूटर नॉलेज की जानकारी दी जाती है। यह कोर्स हिंदी और अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में कराया जाता है।
स्टेनोग्राफी के बाद एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी, हाईकोर्ट/जिला न्यायालय स्टेनोग्राफर, PSU, पुलिस विभाग, रेलवे आदि में सरकारी नौकरी मिलने के अवसर होते हैं। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी पर्सनल असिस्टेंट, ऑफिस सेक्रेटरी, डेटा एंट्री ऑपरेटर, एडमिट एग्जक्यूटिव जैसे पदों पर भी नौकरी के अवसर होते हैं।
बात करें सैलरी की तो प्राइवेट सेक्टर में शुरुआती सैलरी 15 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक होती है। वहीं सरकारी नौकरी में 45 हजार से लेकर 70 हजार रुपए महीना तक की होती है।
