ओडिशा में भीषण गर्मी के कारण राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में दो अप्रैल से सुबह की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है। आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बुधवार को मीडिया से कहा कि स्कूल में परीक्षाएं 27 मार्च को समाप्त हो जाएंगी और उसके बाद दो अप्रैल से कक्षाएं शुरू होंगी। उन्होंने आगे कहा कि गर्मियों के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र भी सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक संचालित होंगे।

समय से पहले बढ़ा तापमान

पुजारी ने कहा कि राज्य भर में कई स्थानों पर एक महीने पहले ही तापमान सामान्य से अधिक पहुंचना शुरू हो गया है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘बौद्ध, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बरगढ़, बोलांगीर और सुंदरगढ़ जैसे जिलों के लोग तेज गर्मी का सामना कर रहे हैं, जबकि तटीय क्षेत्र में भी उमस भरा मौसम है।

REET 2025 Answer Key: जल्द जारी होगी रीट परीक्षा की आंसर की, उससे पहले बोर्ड ने जारी कर दिए ऑफिशियल क्वेश्चन पेपर

मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने विभिन्न विभागों और जिलाधिकारियों को भीषण गर्मी से निपटने के लिए अग्रिम कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।’’ पुजारी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में 330 से अधिक लोगों की गर्मी के कारण मौत हो चुकी है। हमने अधिकारियों से गर्मी से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए है।’’

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच और रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक बिजली कटौती से बचने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य के पश्चिमी हिस्से में स्थित बोलांगीर शहर में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा।

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर सचिव ने दी बड़ी जानकारी, बताया कब जारी होगा 10वीं-12वीं का परिणाम